बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक मुसत समाधान महत्वकांक्षी योजना

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

दीदारगंज/ आजमगढ़ : खंड फूलपुर विद्युत केंद्र अंतर्गत सब स्टेशन पुष्पनगर पर कार्यरत रहे जेई अवधेश पाल ने विद्युत उपभोक्ताओं को जानकारी देते हुए कहा की उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बहुत ही महत्वकांची योजना लाई गई है जिसका नाम ओ टी एस है जो 8 नवंबर से 31 दिसंबर तक रहेगी जिसमे 8 नवम्बर से 30 नवंबर तक सर्वाधिक लाभ मिलेगा । इसमें कंज्यूमर पर जो ब्याज लगे होते हैं जैसे एल एम बी 1,एल एम बी 2, निजी नलकूप,व्यापारिक,उद्योगिक कनेक्शन पर विद्युत ब्याज दर पर छूट मिलेगा, जिसमे नलकूप, व घरेलू कनेक्शन पर 100 फीसद ब्याज छूट। 

उपभोक्ता को सिर्फ मूल धन जमा करना होगा,यदि अगर उपभोक्ता अपना बिल किस्तों में जमा करना चाहता है तो मूल धन का 30% रुपया राजिस्टेशन के समय जमा करना होगा बाकी अलग अलग किस्तों में और जो कमरसियल उपभोक्ता है उनके लिए ब्याज दरों में अलग अलग छूट है। उद्योगीक उपभोक्ताओं के लिए ब्याज दर में कुछ कम छूट है फिलहाल इस महात्वकांची योजना का लाभ पाने के लिए उपभोक्ताओं को 30 नवंबर तक राजिस्टेशन करना होगा। 

जिसके लिए सी एच सी  काउंटर पर,बिजली घर पर या अपने एंड्रॉयड फोन से राजिस्टेशन कर सकते हैं यदि बिल में कोई त्रुटि है राजिस्टेशन करते समय में विथ बिल रिवीजन ऑप्शन का चयन करे जिसे एस डी ओ साहब द्वारा उपभोक्ता के बिल को सुधार कर  समस्या का निस्तारण कर दिया जायेगा राजिस्टेशन करने के लिए अपना बिजली बिल एकाउंट नंबर लेकर आना होगा।