मानरेगा कर्मियों को सात माह से मानदेय नहीं मिलने से भुखमरी की स्थिति

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

ब्यूरो / बांसडीह (बलिया) : मनरेगा कार्मिकों का विगत सात माह से मानदेय नही मिलने से इनके समच्छ आर्थिक संकट उतपन्न हो गया है । बार बार अधिकारियों से मांग करने के बाद भी अब तक मानदेय नही मिलने से मनरेगा कर्मियों का दीपवाली पर्व पूरी तरह फिका पड़ गया है। 

शुक्रवार के दिन सभी मनरेगा कर्मियों ने एक बैठक कर एक लिखित पत्रक खण्ड विकास अधिकारी संजय भारती को सौपते हुए बताया की बेरुआरबारी का कार्यक्रम अधिकारी का प्रभार जब भी मानदेय आता है तो सबसे पहले बांसडीह का निकाल दिया जाता है। तथा बेरुआरबारी के मनरेगा कर्मियों का मानदेय नहीं दिया जा रहा है। पूछने पर यह कहा जाता है की पैसा नहीं है। 

जब की दोनों खण्ड विकास खण्डो का अगर अलग अलग डोंगल कर दिया जाता तो ये परेशानी नहीं होती। कर्मियों ने कहा की अगर तत्काल मानदेय व डोंगल अलग अलग नहीं किया गया तो हम धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे। पत्रक देने वालो में प्रमुख रूप से धर्मेंद्र यादव,आशुतोष यादव,मंजू शर्मा,सुमन देवी,मुहम्मद शाहनवाज,उर्मिला देवी, राजमती देवी,पंकज ओझा,कन्हैया राम,हरेंद्र भारती आदि रहे।