डीएम एसएसपी ने लिया अहोई अष्टमी मेले की व्यवस्थाओं का जायजा

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

मथुरा। रविवार को होने वाले संगम पर अहोई अष्टमी स्नान के लिए श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है। कार्तिक नियम सेवा व्रत भी चल रहा है। मेले को सफल संपन्न करने के लिए पुलिस प्रशासन बैठक कर व्यवस्थाओं का खागा खींच चुका है। मेले के लिए पर्याप्त लगाई गई है। 

नगर पंचायत भी व्यवस्थाओं को लेकर तैयारी में जुटा हुआ है। शुक्रवार को डीएम शैलेंद्र सिंह व एसएसपी शैलेश पांडे ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ मेले की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएम व एसएसपी ने नगर पंचायत में अधिकारियों स्थानीय लोगों व सभासदों के साथ बैठक कर सुझाव जाने। 

नगर पंचायत अध्यक्ष रामफल ने डीएम को बताया कि लाइट के लिए अलग से ठेका दिया गया है। डीएम एसपी ने साफ सफाई पार्किंग प्रकाश व्यवस्था खोया पाया केंद्र पेयजल यातायात व्यवस्था व पशुओं के पकड़ने आदि व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी करो व्यवस्थाओं को सदन व मजबूत बनाने के निर्देश दिए। डीएम एसएसपी ने बताया मेले को सफल संपन्न करना हमारी प्राथमिकता है। 

पुलिस प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी व्यवस्थाओं में जुटे हुए हैं। डीएम शैलेंद्र सिंह व एसएसपी शैलेश पांडे ने पैदल नगर पंचायत से मुख्य बाजार, परिक्रमा मार्ग, राधा कुंड श्याम कुंड संगम घाट, प्रवेश द्वार निकास द्वार व व कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। 

नगर पंचायत अध्यक्ष रामफल ने बताया की अधिकांश कार्य पूर्ण हो चुके हैं।इस दौरान एसपी देहात त्रिगुण विशेन, एसडीएम गोवर्धन मयंक गोस्वामी, सीओ गोवर्धन राम मोहन शर्मा, प्रभारी निरीक्षक गोवर्धन विनोद बाबू मिश्रा, एडवोकेट केसी गोड, गोलू पंडित,चेयरमैन रामफल, चौकी प्रभारी शैलेंद्र शर्मा ,सभासद भोला दुबे पप्पन शुक्ला भूपेंद्र संजय व रजनी आदि मौजूद रहे।