अभियान चलाकर पुलिस ने की वाहनों की धरपकड़, आठ वाहन किये सीज

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

लालगंज, प्रतापगढ़। कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को नगर में अभियान चलाकर वाहनों की धरपकड़ किया। नगर के इन्दिरा चौक, हनुमान मन्दिर, एसबीआई बैंक, सीएचसी गेट आदि के सामने हर रोज हो रहे जमावड़े पर रोकथाम को लेकर कोतवाल अवन दीक्षित पुलिस बल के साथ सड़क पर उतरे। उन्होनंे अभियान चलाकर आठ वाहनों को सीज कर कोतवाली भेजवाया। 

कोतवाल ने बताया कि तहसील गेट से लेकर संगम चौराहे तक अभियान चलाकर हाइवे पर अतिक्रमण किये वाहनों की धरपकड़ की गयी। इस दौरान चार ईरिक्शा, दो आटो व दो बाइक समेत आठ वाहनों को सीज किया गया। नगर में बनीं डग्गामारी, अतिक्रमण व जाम की समस्या से निजात को लेकर अभियान आगे भी जारी रखा जाएगा।