विहार भेजी जा रही बस की डिग्गी में छुपा कर अवैध शराब बरामद ,अंग्रेजी शराब के गोदाम मालिक ने रखवाई थी बस में शराब

 

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

ब्यूरो / बलिया । बलिया कोतवाली पुलिस टीम ने घेरबंदी कर बस चालक और वाहन स्वामी को पकड़ा ।प्रभारी कोतवाली संजय सिंह के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस टीम के उ0नि0 गिरिजेश सिंह में हमराह का0 शाश्वत पाण्डेय का0 रवि कुमार तथा का0 अभय प्रताप को मुखबिर से सूचना मिली कि बस न0 BR24F4555 की डिग्गी में शराब रखकर बिहार जाने वाले हैं । 

इस सूचना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा सेक्रेट हार्ट स्कूल के पास चेकिंग की जाने लगी कि कुछ ही देर में ही बलिया से बैरिया की तरफ आते हुए एक बस दिखाई दी उक्त बस को नजदीक आने पर पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया गया तो ड्राइवर द्वारा पुलिस टीम को एका एक सामने देखकर गाड़ी रोक दिया। 

गाड़ी रोकते ही उसमें से एक व्यक्ति कुद कर भागने लगा कि कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मौके से दो व्यक्ति सोनू शर्मा पुत्र स्व0 महेश शर्मा निवासी अगरौली दोपही थाना हल्दी बलिया (बस का चालक) पप्पू सिंह उर्फ सतेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 विश्वनाथ सिंह निवासी गायत्री नगर थाना कोतवाली जनपद बलिया (वाहन स्वामी) को दौड़ाकर घेर कर पकड़ लिया गया । 

जबकि एक व्यक्ति जो भागने में सफल रहा उसके बारे में पूछने पर दोनो ने बताया कि उसका नाम शोभन सिंह निवासी दुबहड़ थाना दुबहड़ जनपद बलिया है जो बस का कन्डक्टर है । बस की चेकिंग की गयी तो बस की डिग्गी से 12 पेटी में कुल 144 बोतल शराब बरामद हुई । 

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि अंग्रेजी शराब के गोदाम का मालिक छितेश्वर द्वारा हम लोगो को कुछ पैसे का लालच देकर एक हमारे बस की डिग्गी में उक्त शराब को रखावाया गया तथा एक मोबाइल नं0 दिया कि उक्त शराब को जय प्रकाश नगर में मिलने पर उसे सुपुर्द कर देना है ।