उ.प्र. राज्य कर्मचारी महासंघ ने समस्याओं का ज्ञापन सीएम को भेजा

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

सहारनपुर। उ.प्र. राज्य कर्मचारी महासंघ ने सींचपाल/सींचपर्यवेक्षक कीे विभागीय समस्याओं के निराकरण कराने की मांग को लेकर आज सिचाई संघ के अध्यक्ष गुलाब सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।

प्रतिनिधिमंडल ने सीएम को भेजे ज्ञापन में सींचपर्यवेक्षक एवं सींचपालों के मासिक नियत भत्ता को पे मैट्रिक लेवल के अनुसार स्वीकृत करने, सींचपर्यवेक्षक एवं सींचपालों की सेवा नियमावली अतिशीघ्र प्रख्यापित कराने, सींचपालों के रिक्त पड़े पदों पर नियुक्ति करने, सींचपालों का न्यूनतम ग्रेड पे 2800 तथा सींचपर्यवेक्षकों का न्यूनतम ग्रेड-पे 4200 देने की मांग की गयी। प्रतिनिधिमंडल ने समस्याओं का त्वरित निराकरण करने की मांग की है। 

ज्ञापन देने वालों में विकास धारिया, शम्मीम अहमद, परवींद्र राणा पप्पू सिंह, राधेश्याम, योगेश कुमार , सरफराज ,शाहनवाज खान, राजीव शर्मा, तरुण भोला, धर्मेंद्र प्रधान, प्रमोद बंसल ,नेपाल सिंह , मदन सिंह , सचिन मित्तल, अरविन्द गुप्ता ,मुकेश शर्मा, धर्मवीर आदि शामिल रहे।