जिसके सूरत की सूरत बदल दी जिस ताप्ती ने उसने उसी ताप्ती किनारे आकर ताप्ती का नाम तक नही लिया और कह दिया कि नर्मदा का पानी पीकर बड़ा हुआ हूं

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

बैतूल से रामकिशोर पवार की सचित्र रिपोर्ट

बैतूल : इसे दुर्रभाग्य नहीं तो और क्या कहा जाएगा कि जिस प्रधानमंत्री ने 9 साल पहले जब वे प्रधानमंत्री नहीं बने थे तब उन्होने बैतूल में पुलिस ग्राऊण्ड में आने के बाद ताप्ती के मान - सम्मान में कसीदे पढ़े थे और बैतूल की तकदीर उएवं तस्वीर को लेकर कांग्रेस सरकार के बीते सालो के शासन को याद करते हुए कहा था कि जिस तापी ने उनके गृह प्रदेश गुजरात के  सूरत   महानगर की सूरत बदली दी....! 

लोगो ने बैतूल की तकदीर और तस्वीर बदलने के लिए मोदी को एक नहीं दो बार वोट दिया लेकिन बीते 9 साल में जब केन्द्र में भाजपा की तथा प्रदेश में लगभग साढ़े छै साल तक भाजपा की सरकार होने के बाद क्या बैतूल की तकदीर या तस्वीर बदल गई है। 

देश के प्रधानमंत्री 9 साल बाद बैतूल जिले में आए लेकिन उस पुलिस ग्राऊण्ड में नहीं आए जहां पर उन्होने सवाल किया था कि बैतूल की तकदीर और तस्वीर क्यों नहीं बदली...! देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महाज्ञानी पुरूष है उन्हे पता था कि यदि बैतूल पुलिस ग्राऊण्ड में आते तो उन्हे उनकी आवाज सुनाई पड़ती जो उनसे बार - बार सवाल करती कि आपके शासनकाल में बैतूल की तकदीर एवं तस्वीर क्यों नहीं बदली...? 

प्रधानमंत्री बैतूल न आकर साकादेही पहुंचे और अपने पूरे भाषण में एक बार भी उस तापी का नाम तक लेना उचित नहीं समझा जिसने उसके सूरत की ही नहीं बल्कि 9 साल पहले गुजरात के मुख्यमंत्री को देश का प्रधानमंत्री बना दिया। बैतूल आकर मोदी कांग्रेसयो को याद दिलाते है कि इन्हें पता नहीं कि मोदी किस मिट्टी का बना है। मोदी नर्मदा का पानी पीकर बड़ा हुआ है। देश का प्रधानमंत्री ने नर्मदा का पानी पिया है लेकिन शायद मोदी जी को पता नहीं कि बैतूल जिले से निकलने वाली पुण्य सलिला मां सूर्यपुत्री ताप्ती 24 प्रकल्पो से मध्यप्रदेश - महाराष्ट - गुजरात को पानी पिलाती चली आ रही है।

 ताप्ती नदी का पानी पीकर बैतूल से लेकर सूरत तक कई भारत सरकार , मध्यप्रदेश - महाराष्ट्र - गुजरात सरकार में मंत्री - संत्री बन चुके है। ऐसे में मोदी ने बैतूल आकर बैतूल के गुड और वुड कलेस्टर की बात कहीं लेकिन जीवन दायनी मोक्ष दायनी पुण्य सलिला मां सूर्यपुत्री ताप्ती का नाम न लेकर ताप्ती का अपमान किया है। कहीं ऐसा न हो कि ताप्ती के मान - सम्मान को ठेस पहुंचाने का भाजपा को खामियाजा भुगतना न पड़ जाए।

 3 नवम्बर को आने वाला मतदान प्रदेश में भाजपा सरकार की जड़ो मे मठा डालने का काम न कर जाए। हमारे जिले में हमारी जीवन दायनी पुण्य सलिला मां सूर्यपुत्री ताप्ती का यूं अनादर - अपमान बर्दास्त नहीं किया जा सकता। प्रधानमंत्री कार्यालय से लेकर भाजपा जिला कार्यालय तक को ताप्ती का नाम न लेने के लिए जिले की जीवन दायनी मां ताप्ती और उसके भक्तो से माफी मांगनी होगी।