युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
जखनिया गाजीपुर । भारतीय जीवन बीमा निगम के विकास अधिकारी शेषनाथ प्रसाद का विदाई समारोह का आयोजन शाखा परिसर में किया गया । शाखा प्रबंधक शैलेंद्र बहादुर सिंह ने स्मृति चिन्ह अग बस्त्रम देकर सम्मानित किया । इन्होने कहा कि शेषनाथ प्रसाद 1990 में निगम में अपना कार्य भार ग्रहण करते हुए बीमा कार्यो को पर प्रमुखता से करते रहे । कहा कि नौकरी सेवा से एक न एक दिन हर कोई सेवा निवृति होता है ।जिसका जब कार्यकाल समाप्त हो यह एक व्यवस्था है ।परंतु मानव अपने कार्य से मुक्त होता है जिम्मेदारियों से नहीं इन्होंने कहा कि शेषनाथ प्रसाद अपनी बेहतर कार्य शैली व व्यवहार कुशलता के बदौलत शाखा से लेकर मंडल तक अपनी स्वयं की पहचान बना रखी थी । जो नौकरी में रहते संस्था की जिम्मेदारियों से सेवा निवृति होने के उपरांत घर ,गृहस्ती ,परिवार सहित समाज की भी जिम्मेदारियां बढ़ती हैं ।
इन जिम्मेदारियां के निर्वहन करना हर मानव का कर्तव्य होता है। जिससे उसकी पहचान बनी रहती है। इनके द्वारा किए गए कार्यों के प्रशंसा करते हुए सभी साथियों को इनसे नसीहत लेने की बात कही। वाराणसी मंडल से आए विकास वाहिनी संगठन के विवेक सिंह ने कहा कि आज का दिन हम लोगों के गौरव का दिन है कि हम अपने साथी शेषनाथ प्रसाद की सेवा निवृति होने के बाद विदाई समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं ।शेषनाथ प्रसाद जी निगम के हित में निरंतर कार्य करने के साथ ही अपने सहयोगी साथियों को नव व्यवसाय सहित अन्य समस्याओं का भी निस्तारण करवाने में सहयोग देते थे। मौके पर शाखा प्रबंधक विक्रय आनंद मोहन ,सहायक शाखा प्रबंधक केके पांडे, प्रशासनिक अधिकारी राजेंद्र प्रसाद, विकास वाहिनी के संजय सिंह, विकास अधिकारी अजय यादव ,कृष्ण कुमार पांडे, विकास जायसवाल, नवीन पांडे, अशोक कुमार ,कैलाश यादव रंजीत यादव सहित काफी संख्या में लोग रहे ।