युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
लालगंज, प्रतापगढ़। छत्रपति शिवाजी के जीवन पर आधारित महानाट्य जाणता राजा के काशी में आगामी चौबीस नवंबर को होने वाले आयोजन को लेकर नगर स्थित अवधेश विद्या निकेतन इण्टर कालेज में शुक्रवार को कार्यक्रम का आयोजन हुआ। बतौर मुख्य अतिथि आचार्य शान्तनु जी महराज ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि छत्रपति शिवाजी महराज के जीवन पर आधारित यह महानाट्य देशभक्ति और बलिदान का इतिहास बताता है।
इसमें युद्धनीति से लेकर राज्य व्यवस्था के लिए शिवाजी महराज से प्रेरणा मिलती है। आचार्य शान्तनु जी ने कहा कि शिवाजी भारत का एक ऐसा नाम है जिसे सुनते ही व्यक्ति के अंदर हिन्दुत्व स्वतः जागृत हो उठता है। उन्होंने कहा कि इस महानाट्य यह संदेश भी है कि शिवाजी ने किस प्रकार मातृभूमि के लिए अपना शीश तक चढ़ाने को हर पल तत्पर रहे। उन्होनें काशी में आगामी चौबीस नवंबर को होने वाले इस महानाट्य को देखने हेतु बड़ी से बड़ी संख्या में लोगों को पहुंचने का आहवान भी किया।
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, पूर्व सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह, जिला संघचालक देवेन्द्र, विभाग प्रचारक प्रवेश, श्यामकिशोर शुक्ल, विभागकोष प्रमुख विनोद, मछलीशहर प्रभारी केके सिंह, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र आदि ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर बृजेन्द्र पाण्डेय, ओमप्रकाश पाण्डेय गुडडू, अधिवक्ता राममोहन सिंह, राजेश तिवारी, झुन्ना तिवारी, राजकुमार बरनवाल, दिनेश गुप्ता, रामसमुझ मिश्र, अभिषेक सिंह, रोहित सिंह, प्रधानाचार्य सुरेश सिंह, सूबेदार सिंह, विनोद मिश्र, नितेश द्विवेदी, अरूण गुप्ता, राकेश शुक्ल आदि मौजूद रहे।