ग्रामीणों ने बाली लगाकर रोका अवैध मिट्टी खनन

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

करनैलगंज (गोंडा)। रेलवे को चौड़ीकरण में लगने वाली मिट्टी के खनन में अब ग्रामीणों का गुस्सा फूटने लगा है। कोतवाली करनैलगंज के गज्जू पुरवा के निकट ग्राम बसेहिया के गाटा संख्या 80 में चल रहे खनन में लगे डंपरों को गज्जू पुरवा के ग्रामीणों ने बल्ली लगाकर रोंक लिया।

 इस दौरान ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन भी किया। ग्रामीणों का आरोप था कि खनन में लगे डंफरों से सड़क पर निकलना मुस्किल हो रहा है। लगातार धूल उड़ रही है। धूल के गुबार से सड़क पर चलना या खेतों व घरों में काम करना मुश्किल हो रहा है।

 बृहस्पतिवार की सुबह जैसे ही खनन के लिये डंपर व जेसीबी गज्जू पुरवा की ओर निकली। वैसे ही गज्जू पुरवा गांव की महिलाओं बच्चों व लोगों ने मिलकर अपने अपने खेतों में बैरीकेटिंग कर अवैध रूप से जबरन खेतों में निकाले जा रहे रास्ते को बन्द कर दिया। ग्रामीणों ने नारे बाजे करते हुए आरोप लगाया कि खनन में लगे लोग ग्रामीणों से मारपीट व गाली गलौज के साथ बराबर जानमाल की धमकी दे रहे है।

 ग्रामीण भीखूलाल ने बताया कि उसके खेत में खनन से जुड़े लोग जबरन डंपर निकाल रहे हैं। जिससे खेत की बुवाई नहीं हो पा रही है। इस घटना को लेकर कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर विरोध किया तथा ट्विट करके अधिकारियों को अवगत कराया। दोपहर बाद खनन विभाग के अधिकारी विवेक कुमार, तहसीलदार करनैलगंज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। 

जहां जिलाधिकारी के आदेश पर निर्धारित खनन स्थल को चिन्हित करके झंडी लगाई गई। एसडीएम विशाल कुमार ने बताया की यदि निर्धारित स्थल से अलग खनन किया होगा तो कार्रवाई होगी। वे स्वयं खनन स्थल पर जाकर लोगो की समस्या को सुनेंगे। तथा मामले की जांच कराएंगे।