जलालाबाद में आवारा सांड का आतंक, लोग भयभीत

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

कन्नौज (जलालाबाद ) : कस्बा जलालाबाद में आवारा साड़ बना बबाल ऐ जान जिसने कई लोगो को अपना निशाना बनाया जो बुरी तरह घायल हुए. आपको बता दे की सरकार के दावों पर मुहर मारता जिला प्रशासन का सच देखना हो तो कस्वा में आवारा सांड से घायलों से पूंछ सकते है जी हा इस सांड को पकडवाने के लिए ग्रामीणों ने कई बार पंचायत सचिव व खंड विकास अधिकारी से शिकायत की लेकिन अभी तक सांड को पकड़ने की जहमत नही उठाई गई .

जिससे आये  दिन सांड लोगो को घायल कर रहा है. कस्बा में लाल रंग के सांड का आंतक इस कदर हाबी है की लोग घर से निकलने में डर रहे है. कस्बा के बुजुर्ग मो अख्तर को सांड फेक चुका है जिससे वह घायल हो गये और सहम गए उस दिन से वह बुरी तरह भयभीत है इसी तरह राजेन्द्र कुमार को भी इसी आवारा  सांड ने बुरी तरह घायल किया जिससे उनका अभी भी इलाज चल रहा है कस्बा के ही अंकुश को भी यह सांड निशाना बना चूका . इस सांड के आतंक से लोग भयभीत है .

कस्बा बासियो ने जिला प्रशासन से मांग की है की इस आवारा सांड को जल्द से जल्द पकड़वाया जाये जिससे कोई अनहोनी को घटना न हो .बही जब इस पूरे मामले पर खण्ड विकास अधिकारी से बात की गई तो उनका कहना है कि हा जानकारी है उसे जल्द ही पकड़वाया जाएगा लेकिन एक सप्ताह बीतने के बाद भी खण्ड विकास अधिकारी ने सुध नही ली शायद उनकी नीद तब खुलेगी जब यह आवारा सांड किसी की जान ले लेगा .