न्यूजीलैंड के साथ मेगा मुकाबले को लेकर चर्चा हुई तेज कि भारत को पहले क्या करना चाहिए ? सुनील गावस्कर ने अपने विचार रखे

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

नई दिल्ली: जारी World Cup 2023 में बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले पहले सेमीफाइनल मुकाबले से पहले करोड़ों भारतीयों और पंडितों के बीच जोर-शोर से चर्चा भी है और असमंजस की स्थिति भी है कि अगर भारत टॉस जीतता है, तो उसे पहले क्या करना चाहिए. यह गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी.और मेगा मुकाबले से कुछ घंटे पहले महान सुनील गावस्कर ने मुकाबले को लेकर अपने विचार रखे हैं. 

आधिकारिक स्टार-स्पोर्ट्स चैनल पर गावस्कर ने टॉस को महत्वहीन कारक करार दिया. गावस्कर ने कहा कि अभी तक हुए सभी मुकाबलों में गेंदबाजों के दोनों पारियों में शानदार प्रदर्शन को देखते हुए टॉस का कोई महत्व नहीं है. हालांकि,गावस्कर ने यह भी कहा कि दूसरी पारी में बॉलिंग गेंदबाजों को फायदा देगी. खासकर यह देखते हुए कि वानखेड़े स्टेडियम में दूसरी पारी में गेंद खासा ज्यादा स्विंग करती है.  

सनी बोले कि अगर आपके पास भारत जैसा अच्छा आक्रमण है, तो वास्तव में यह मायने नहीं रखता कि आप आप पहली पाली में बॉलिंग कर रहे हैं या बाद में. साफ है कि अगर भारत दूसरी पाली में बॉलिंग करता है, तो यह मदद करेगा क्योंकि बाद में थोड़ी आस गिरती है. और इससे गेंद विकेटकीपर तक थोड़ा तेजी से जाती है. और स्विंग भी करती है. गावस्कर ने आगे कहा कि भारतीय आक्रमण में बुमराह, सिराज और शमी जैसे स्तरीय गेंदबाज हैं. और ये तीनों ही गेंद के साथ अलग चीचें करने में सक्षम हैं.  

साथ ही, गावस्कर ने कुलदीप यादव की अहमियत को बयां करते हुए कहा कि सच यह है कि अगर भारत दूसरी पाली में बॉलिंग करता है, तो गेंद ज्यादा स्किड ( टप्पा खाकर गेंद फिसलेगी) करेगी. ऐसे में तुलनात्मक रूप से स्कोर का बचाव करना आसान होगा. उन्होंने कहा कि इसलिए निश्चित रूप से दूसरी पाली में गेंदबाजी करना भारतीय गेंदबाजों को फायदा पहुंचाएगा. 

साथ ही, इससे कुलदीप यादव को भी पिच से फायदा मिलेगा. यहां अगर भारत 260-270 का स्कोर पहले बनाता है, तो यह कीवियों पर दबाव लादने के लिए काफी होगा. वहीं, पूर्व कप्तान ने कप्तान रोहित को सुझाव देते हुए कहा कि उन्हें अपनी मूल शैली में आक्रामक बल्लेबाजी से जुड़े रहना चाहिए. रोहित यह सुनिश्चित करें कि टीम को आक्रामक शुरुआत मिले.