दो दिवसीय विराट किसान मेला

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

आजमगढ़ : कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण योजनांतर्गत दो दिवसीय विराट किसान मेला व उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्धार योजनांतर्गत जनपद स्तरीय मिलेट्स कार्यशाला का चक इनामी खोजापुर गांव स्थित एक स्कूल के प्रांगण में शुभारंभ हुआ। 

प्रदेश के कृषि, क़ृषि शिक्षा एवं क़ृषि अनुसन्धान विभाग मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही ने फीता काटकर मेला का शुभारंभ किया। उन्होंने मेला में कृषि व पशुपालन विभाग की तरफ से लगाए गए प्रत्येक स्टाल का अवलोकन किया और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इसके बाद कृषि मंत्री ने मुख्य मंच पर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की।

मा0 मंत्री जी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र सौंपा, कई किसानों को उन्नत कृषि के लिए गेहूं समेत अन्य फसलों के बीज सौंपे। इसी के साथ ही प्रगतिशील किसानों को भी सम्मानित किया। मा0 मंत्री जी का पूर्वांचल महोत्सव समिति के मुख्य सदस्य विनय राय, अखिलेश मिश्रा गुड्डू, राम प्रकाश राय बबलू, आलोक राय मंटू, सूरज प्रकाश श्रीवास्तव, आजमगढ़ श्रीकृष्ण पाल समेत अन्य लोगों ने स्वागत किया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री परीक्षित खटाना, एडीएम प्रशासन श्री राहुल विश्वकर्मा, एसपी सिटी श्री शैलेंद्र लाल, सीओ सहित सम्बंधित अधिकारीगण एवं जन प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।