युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
ब्यूरो / सहतवार (बलिया)। बुधवार को सुबह 07-30 बजे के करीब सहतवार चांदपुर मार्ग पर महंगी छाप गांव के मोड़ के पास मैजिक बैन व मोटरसाइकिल के टक्कर में मोटरसाइकिल सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना की स्थिति गम्भीर देखते हुए वैन गाड़ी का ड्राइवर गाड़ी को रोड पर छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची सहतवार पुलिस गाड़ी को कब्जे में ले लिया ।
वैन में बैठा एक एलकेजी का बच्चा बाल बाल बच गया। बताया जा रहा है कि महंगी छाप निवासी प्रमोद तिवारी (46वर्ष) पुत्र राम बच्चन तिवारी व सुगन राजभर ( 26 वर्ष) मोटरसाइकिल पर बैठकर सहतवार के तरफ से अपने गांव लौट रहे थे । अभी अपने गांव के मोड़ के पास पहुँचे ही थे कि चांदपुर के तरफ से तेज गति से आ रही वैन ने टक्कर मार दिया। जिससे प्रमोद तिवारी व सुगन राजभर घायल हो गये। घटना के बाद आस पास के लोगों ने इलाज के लिए दोनों घायल युवकों को गाड़ी से हास्पिटल पहुँचाया।
जहां प्रमोद तिवारी की हालत गंभीर बताई जा रही है। वही गाड़ी का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद वहां पहुंचे लोगों ने देखा कि वैन में बगल के गलाफरपुर गांव का राजेंद्र कुमार का एक लड़का आयुष एलकेजी का छात्र बैठा है जो सेमुशी विद्यापीठ रेवती पढ़ने जा रहा था। सूचना पर पहुंची सहतवार पुलिस ने गाड़ी और मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।