फर्जी रायल्टी प्रपत्र तैयार कर अवैध खनन व परिवहन कराने वाले चार शातिर गिरफ्तार

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने किया पत्रकार वार्ता में खुलासा

सहारनपुर। फर्जी रायल्टी प्रपत्र तैयार कराकर अवैध खनन व परिवहन करने वाले चार अभियुक्तों को थाना कोतवाली देहात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से अवैध खनन हेतु तैयार फर्जी रायल्टी प्रपत्र व अन्य प्रपत्र भी बरामद किये गये।

उक्त जानकारी आज पुलिस लाईन स्थित सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने दी। उन्होंने बताया कि गत 27 अक्टूबर को थाना कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत टपरी रेलवे अण्डर पास से पहले एक डम्पर एचआर58सी7041 के चालक अनस पुत्र नाथू निवासी दूधगढ़ थाना चिलकाना द्वारा वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए ब्रेक लगा दिया था। 

जिससे डम्पर पलट गया था जिसके कारण एक 11 वर्षीय बालक उसके नीचे दबकर घायल हो गया था। चालक व मालिक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। मामले का संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्यवाही की गयी जिसमं 28 अक्टूबर को वाहन का मालिक परवेज पुत्र अख्तर निवासी नयाबांस पटना थाना चिलकाना व वाहन चालक उमर पुत्र अशफाक निवासी गागलहेड़ी ने थाना कोतवाली देहात में आकर उक्त घटना में वाहन में भरी खनिज सामग्री से सम्बन्धित प्रपत्र दिखाये जिसमें काफी झोल पाया गया।जब उक्त रायल्टी प्रपत्र की जांच करायी गयी तो फर्जी पाये गये। 

जांच में रायल्टी प्रपत्र फर्जी पाये जाने पर उमर व परवेज से गहनता से जांच की गयी तो दोनों ने बताया कि वह अवैध खनिज के परिवहन का क्रैशर वालों के साथ मिलकर कार्य करते हैं 26/27 अक्टूबर की रात को 12 से 1 बजे के बीच में वह अपने भाई समीर पुत्र असफाक के साथ परवेज की की गाड़ी लेकर संगम क्रेशर असलमपुर बरथा से 10 एमएम की बजरी बिना रायल्टी के भरवायी थी। 

तथा वाहन का चालक देवबंद के लिए गये थे। राते समय वाहन पलट गया। उन्होंने बताया कि इस खेल में काफी कम खर्च पर ज्यादा मुनाफा होता है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात मनोज कुमार चाहल, एसआई अतुल कुमार, मुख्य आरक्षी अरूण कुमार, आरक्षी विवेक कुमार शामिल रहे।