युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
मथुरा। थाना छाता पुलिस व स्वाट टीम ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर व 25 हजार रुपये के इनामियां को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। एसपी देहात त्रिगुण विशेन ने बताया छाता पुलिस की वाहन चोर ग्रुप के सदस्य से मुठभेड़ हुई है। पुलिस मुठभेड़ में चोर के पैर में गोली लगी है। जिसे उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने इसकी कब्जे निशानदेही पर 6 मोटर साइकिल, 1 स्कूटी एक्टिवा व 1 तमंचा .315 बोर मय 2 जिन्दा व 3 खोखा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस टीम ने उनदी रोड से कैप उर्फ कुम्फी पुत्र रसूला निवासी रुध थाना खोह जिला डीग राजस्थान को गिरफ्तार किया है।
इसके खिलाफ पांच मुकदमे जनपद के विभिन्न थानों में दर्ज हैं। टीम में प्रभारी निरीक्षक छाता संजीव कुमार दुबे, अभय कुमार शर्मा स्वाट टीम प्रभारी, उपनिरीक्षक राजकुमार मदन सिंह सुधीर कुमार थाना छाता व उपनिरीक्षक अमित आनन्द थाना हाईवे मथुरा कांस्टेबल रवि कुमार निखिल प्रताप रिंकू कुमार अखिल कुमार स्वाट टीम आदि मौजूद रहे।