सात विधान सभा क्षेत्रों के मतदेय स्थलों की सूची जारी

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

 ब्यूरो / बलिया। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया है कि जनपद में अवस्थित 357- बेल्थरारोड (अ0जा०), 358- रसडा, 359– सिकन्दरपुर, 360- फेफना, 361- बलिया नगर 362- बांसडीह एवं 363 - बैरिया विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदेय स्थलों के सम्भाजन प्रस्ताव आयोग को अनुमोदन हेतु भेजे गये प्रस्ताव को मुख्य निर्वाचन अधिकारी, लखनऊ द्वारा 10 अक्टूबर को अनुमोदन प्राप्त हो गया है।

 वर्तमान में मतदेय स्थलों एवं विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की संख्या व नाम की संख्या का विवरण निम्नवत है। जिसमें बेल्थरारोड (अ0जा0) में 399, रसडा में 363, सिकन्दरपुर में 329, फेफना में 337, बलियानगर में 376, बांसडीह में 420 एवं बैरिया में 382 कुल- 2606 मतदेय स्थल निर्धारित किया गया है।