देश को एकता व अखंण्डता के सूत्र में इंदिरा व पटेल का योगदान बहुमूल्य- मोना

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

राज्य सभा में विपक्ष के उप नेता प्रमोद तिवारी ने सद्भावना के माहौल की मजबूती पर दिया जोर, कार्यकर्ताओं ने अर्पित किए राष्ट्रनायकों को श्रद्वा सुमन

लालगंज, प्रतापगढ़। नगर के चौक स्थित पार्क में कॉग्रेसियो ने अमर शहीद प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी के बलिदान दिवस व लोैहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यकर्ताओं ने यहाँ इंदिरा गाँधी की प्रतिमा तथा सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया। 

कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना तथा राज्यसभा में विपक्ष के उप नेता प्रमोद तिवारी के नेतृत्व में राष्ट्रीय एकता व अखंण्डता की मजबूती बनाये रखने को लेकर सामूहिक संकल्प जताया।  क्षेत्रीय दौरे में मौजूद काग्रेस विधान मंण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कार्यकर्ताओं से रुबरु होते कहा कि देश की अक्षुण्य एकता व अखंण्डता के लिए इंदिरा गाँधी का सर्वाेच्च बलिदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा। उन्होने कहा कि सरदार पटेल ने राष्ट्र को एकजुट बनाने में महनीय योगदान दिया।

 वहीं राज्यसभा में विपक्ष  के उपनेता प्रमोद तिवारी ने वर्चुवल संबोधन में कहा कि इंदिरा गाँधी ने देश की अजेय संप्रभुता व अखंण्डता की हिफाजत के लिए शहादत देकर वैश्विक पटल पर भारत के शौर्यगाथा का स्वर्णिम इतिहास रचा। सांसद प्रमोद तिवारी ने सरदार पटेल के अदम्य साहस का बखान करते हुए सद्भावना के माहौल की मजबूती पर जोर दिया।

 कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी व संचालन मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने किया। काँग्रेस अनूसूचित जाति प्रकोष्ठ के महा मंत्री छोटेलाल सरोज ने आभार प्रदर्शन किया। इस मौके पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के चेयरमैन ईबार्दुरहमान, दिनेश सिंह, शास्त्री सौरभ, सभासद दारा सिंह, संजय सिंह, अनुराग पाण्डेय, जमील खान, आईपी मिश्र, राजकुमार मिश्र, बेलाल रहमानी, राकेश तिवारी गुड्डू, सुनील सिंह मोनू, मंसूर, मसरुर, पप्पू जायसवाल,एस के शर्मा, आकाश मिश्र आदि रहे।