युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
जलालाबाद( कन्नौज ) : ग्रामीण क्षेत्रों में क्षेत्र पंचायत के द्वारा सड़क का निर्माण किया जा रहा है जिसमे बन रही सड़के भ्रष्टाचार की शिकार हो रही है ।ताजा मामला विकासखंड जलालाबाद के ग्राम पचपुखरा में हो रहे सड़क निर्माण कार्य मे देखने को मिला है जो भ्रष्टाचार का जीता जागता उदाहरण है । खंड विकास अधिकारी की मिलीभगत का परिणाम है जो निर्माण कार्य मे घटिया सामिग्री का प्रयोग धड़ल्ले से किया गया है ।दावा तो यहाँ तक है कि ठेकेदार के रसूख के आगे अधिकारी भी नतमस्तक है ।
कई बार घटिया निर्माण को लेकर शिकायत भी हुई बाबजूद इसके कोई भी कार्यवाही नही की गयी ।इससे ठेकेदारों के हौसले काफी बुलन्द है ।और वह घटिया व मानक विहीन निर्माण कार्य को बखूबी अंजाम दे रहे है वही ग्रामीणो की माने तो निर्माण कार्य पूरी तरीके से मानक विहीन ब घटिया तरीके से किया गया है ।इस संबंध में जब जलालाबाद की खंड विकास अधिकारी सोनिया श्रीवास्तव से फोन पर बात की गयी तो उन्होंने बताया कि मामला मेरे पूरी तरह से संज्ञान में नही है और मैं इस संबंध में मौके पर पहुँचकर कार्य को देखूंगी उसके बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी ।वही जब मुख्य विकास अधिकारी आर एन सिंह से फोन पर बात करनी चाही तो फ़ोन पर सम्पर्क नही हो सका।