सोने से पहले करें ये काम, चेहरे पर आएगा निखार

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

सर्दियों में शुष्क हवाएं चलती हैं। इससे स्किन की सारी नमी खो जाती है और ड्राई स्किन की समस्या से दो-चार होना पड़ता है।  वहीं ड्राईनेस चेहरे के निखार को भी कम करती है। हर महिला की चाहत होती है की उनके चेहरे पर एक नूरानी ग्लो हो। ऐसे में महिलाएं कई सारे महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीदती हैं जिससे कोई खास फायदा नहीं होता है। आइए हम आपको बताते हैं चार चीजें जिससे स्किन में ग्लो आ जाता है...

मॉइश्चराइजर लगाएं

रात को सोने से पहले चेहरे पर अच्छी तरह से मॉइश्चराइजर लगाएं। इससे रात भर में आपकी ड्राई और डैमेज स्किन रिपेयर होगी। स्किन में ग्लो भी देखने को मिलेगा। वहीं  सोने से पहले कुछ मिनटों तक अपनी चेहरे की मसाज  जरूर करें। ध्यान रखें की लाइट ऑयल मसाज करनी है। इससे चेहरे पर स्ट्रेस और ड्राइनेस कम होगी। स्किन की मसल्स रिलैक्स करेंगी और निखार आएगा।

ग्लिसरीन लगाएं

ग्लिसरीन भी एक बेहतरीन नेचुरल moisturizer के तौर पर काम करता है। रात को इसे लगाकर से सोने आपकी स्किन हाइड्रेट रहेगी और चेहरे पर निखार आएगा।

एलोवेरा

एलोवेरा को अपनी स्किन केयर रूटीन में एड जरूर करें। एलोवेरा को नाइट मॉइस्चराइजर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। स्किन ग्लोइंग होती है और स्किन टोन लाइट होता है।

नारियल का तेल

ये भी एक नेचुरल मॉइस्चराइजर का काम करता है। स्किन पर वर्जिन कोकोनट ऑयल का इस्तेमाल करें। इसे लगाने के बाद आपको कोई महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट की जरूरत नहीं पड़ेगी।