अपहृत सपा कार्यकर्ता की हत्या कर सांगीपुर इलाके में सई में फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

लेनदेन का विवाद बताया जा रहा हत्या की वजह, मृतक के दोस्तों से पूछताछ कर रही पुलिस

लालगंज, प्रतापगढ़। नगर कोतवाली इलाके से दो दिन पहले पम्पिंग सेट पर से अपहृत सपा कार्यकर्ता का शव हत्या कर सांगीपुर इलाके में सई नदी में फंेक दिया गया। पुलिस ने सई नदी से शव निकालकर शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने हत्या के आरोप में दो दोस्तो को भी हिरासत में लिया है।

प्रतापगढ़ नगर कोतवाली के भगेसरा निवासी छब्बीस वर्षीय सपा कार्यकर्ता दीपक यादव का रविवार की रात पम्पिंग सेट पर से अपहरण कर लिया गया था। बोलेरो सवार बदमाशों ने अपहरण के बाद सपा कार्यकर्ता की हत्या कर दी और शव को सांगीपुर थाना इलाके में हरमापुर घाट पर थरिया के समीप फेंक दिया। मंगलवार को नदी में शव उतराया मिलने पर हडकंप मच गया।

 आननफानन में सीओ रामसूरत सोनकर के साथ नगर कोतवाली व सांगीपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया। बाद में इसकी शिनाख्त सपा कार्यकर्ता दीपक यादव के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। मामले में नगर कोतवाली पुलिस ने सपा कार्यकर्ता की हत्या के आरोप में उसके दो दोस्तों को भी हिरासत में लिया है। 

पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। बताया जाता है कि लेनदेन के विवाद में सपा कार्यकर्ता की हत्या उसके दोस्तों ने ही की है। सीओ रामसूरत सोनकर ने बताया कि नदी में मिले शव की शिनाख्त हो गयी है। पुलिस ने पूछताछ के लिए मृतक के कुछ दोस्तों को हिरासत में लिया है। शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा।