युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
इंदौर। म.प्र. विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन इंदौर, प्रदेश इंटक के सह संयोजक व संविदा, म.प्र. ठेका, संविदा श्रमिक कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष एन के यादव का 72 वां जन्मदिन आज एक नवंबर को फेडरेशन कार्यालय पोलोग्राउंड इंदौर में मनाया गया इस मौके पर उनका पुष्पमालाऐं पहनाकर अभिनंदन किया। सभी पदाधिकारियों ने उनके श्रमिक हितैषी किए गये कार्यों की सराहना की। उनके सदैव प्रसन्न, दीर्घायु रहने की भावनाऐं व्यक्त की व जन्मदिन पर बधाई एवं शुभकामनाऐं दी।
इस अवसर पर सभी ने मध्यप्रदेश स्थापना दिवस की भी एकदूसरे को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में सर्वश्री मदन वर्मा (कवि एवं लेखक), जेएल जोशी, जीएल मेनारिया सुशील मिश्रा, प्रेमचंद गुप्ता, सतीश पुंडलिक, अंबादास काले, मुन्नालाल कश्यप, एमएम उपाध्याय, भूषण अत्रे, रामलखन पाल, राकेश यादव, सुरेश सोलंकी, महेश पाठक, राजू काले, गंगाप्रसाद गुप्ता, अन्य संगठन के प्रेम यादव, हेमंत परेता, श्यामलाल यादव, संजय विधानी, किरण खरे, अशोक यादव, शांतिलाल लांबोले सहित अनेक साथीगण उपस्थित हुए।
- मदन वर्मा
क्षेत्रीय प्रचार सचिव
-म.प्र.वि.क.फेडरेशन इंदौर
मो.6264366070