युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
अपनी अपकमिंग फिल्म एनिमल की रिलीज का इंतजार कर रहे एक्टर बॉबी देओल ने साझा किया है कि बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने उनसे कहा था कि अगर वह रेस 3 का हिस्सा बनना हैं तो अपनी शर्ट उतारनी होगी।
बॉबी, जिन्हें अक्सर सोशल मीडिया पर लॉर्ड बॉबी कहा जाता है, निर्देशक-निर्माता करण जौहर द्वारा होस्ट किए जाने वाले लोकप्रिय चैट शो कॉफी विद करण के दूसरे एपिसोड का हिस्सा बने। बॉबी देओल ने कहारू सलमान ने मुझसे कहा था कि देख जब मेरा करियर ठीक नहीं चल रहा था, मैं तेरे भाई की पीठ पर चढ़ गया था, मैं आगे बढ़ा, मैं संजय दत्त की पीठ पर चढ़ गया। मैं आगे बढ़ा।
हम एक-दूसरे को मामू कहते हैं, तो मैंने उसको बोला, मामू, तो मुझे तेरे पीठ पर चढ़ने दे ना... सलमान को मेरी ये बात याद थी। कुछ सालों बाद मेरे पास उनका फोन आया। उसने मुझसे कहा, मामू शर्ट उतारेगा। मैंने झट से बोला, हां मामू मैं कुछ भी करूंगा। बस इस तरह मुझे फिल्म रेस 3 मिली। कॉफी विद करण सीजन 8 डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध है।