पंजाब से ट्रक से चोरी छिपे लाई जा रही 30 लाख की शराब बरामद

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

एसपी सिटी ने किया पत्रकार वार्ता में खुलासा

सहारनपुर। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने आज ट्रक में चोरी छिपे पंजाब से बिहार ले रही शराब तस्करी का भाण्डाफोड़ करते हुए लगभग 30 लाख रूपये की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद सहित स्क्रैप व ट्रक बरामद करने की जानकारी दी।

थाना सदर बाजार प्रांगण में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि आज पंजाब से बिहार के लिए तस्करी कर लायी जा रही 357 पेटी अवैध शराब इम्पीरियल ब्लू अंगे्रजी व 246 कार्टून प्लास्टिक स्क्रैप व एक ट्रक संख्या- यूके08सीए3009 को मुखबिर की सूचना पर थाना सदर प्रभारी रमेश चन्द्र सिंह व उनकी पुलिस टीम ने छिदबना मोड, दिल्ली रोड से अभियुक्त गुलशेर पुत्र महबूब निवासी ग्राम सुलतानपुर थाना लक्सर जिला हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया जबकि इसका एक अन्य साथी मुर्सलिन पुत्र अल्ला रक्खा निवासी ग्राम कुन्हारी थाना पथरी जिला हरिद्वार अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया। उन्होंने यह भी बताया कि इस खेल में विक्रम निवासी रोहतक हरियाणा, मुर्सलीन पुत्र अल्ला रक्खा, सोनू पुत्र कय्यूम निवासी 62 फुटा रोड, थाना मण्डी, शाहनवाज निवासी सहारनपुर व डिस्टेलरी का मालिक का भी हाथ पाया गया है। जिनके खिलाफ थाना सदर बाजार पर मु.अ.स. 483/23 का मुकदमा दर्ज किया गया है। 

उन्होने बताया कि पुलिस पूछताछ में गुलशेर ने यह बताया कि उक्त माल पंजाब से बिहार के लिए लोड किया गया था। किसी को पता न चले इसके लिए स्क्रैप के नीचे शराब की पेटियों को छिपाया गया था। ट्रक 4 नवम्बर को सरहन्द पंजाब से निकला था और 5 को सहारनपुर चुनेटी फाटक के पास से गुजर रहा था लेकिन सेलटैक्स के अधिकारियों ने पकड़ लिया। सैलटैक्स अधिकारियों से भी सोनू ने शाहनवाज के माध्यम से छुड़वाने की बात करा दी थी, और ट्रक को ले-देकर छुड़वा दिया था और वह ट्रक लेकर बिहार के लिए रवाना हो रहा था कि पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस टीम में एसआई देवेन्द्र सिंह, धीरज सिंह, मुख्य आरक्षी भूपेन्द्र, नितिन तोमर, आरक्षी सुमित, आशीष, आवेश शामिल रहे।