PAK Vs SL: विश्व कप के 8वें मुकाबले में श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर पाकिस्तान ने मैच किया था अपने नाम, लेकिन भड़के फैंस ने बोले- चीटिंग' करके जीता मैच

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

ICC Cricket World Cup 2023, Pakistan vs Sri Lanka: आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का 8वां मुकाबला पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला गया. इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में कुसल मेंडिस और समरविक्रमा की शतकीय पारियों के दम पर 9 विकेट के नुकसान पर 344 रन बनाए. इसके जवाब में पाकिस्तानी टीम ने 4 विकेट खोकर ही इस लक्ष्य को हासिल किया. पाकिस्तान की तरफ से इस मुकाबले में सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिज़वान ने शतकीय पारियां खेलीं. पाकिस्तान इस जीत के साथ ही अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. पाकिस्तान के अब दो मुकाबलों में दो जीत के साथ चार अंक हो गए हैं.

हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के दौरान फैंस ने सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प पहलू की ओर इशारा किया. यह बातचीत बाउंड्री लाइन को लेकर थी.. इमाम-उल-हक ने हसन अली की गेंद पर कुसल मेंडिस का जब कैच लिया, तो फैंस ने तस्वीरें पोस्ट करते हुए सवाल पूछा कि क्या बाउंड्री लाइन को आगे धकेला गया था, जिससे इमाम को बाउंड्री के करीब कैच लेना आसान हो गया.

फैंस ने मैदान से उस हिस्से की ओर इशारा किया, जो शायद बाउंड्री लाइन होने के चलते  थोड़ा फीका लग रहा था. हालाँकि, ICC की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. बता दें, इससे पहले पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के बीच हुए मुकाबले के दौरान भी फैंस ने कुछ ऐसी ही बात कही थी.

बात अगर मैच की करें तो, सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक और विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के शानदार शतकों की मदद से पाकिस्तान ने विश्व कप के एक बड़े स्कोर वाले मैच में श्रीलंका को 48.2 ओवरों में ही हरा दिया. हालांकि, पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही थी और टीम ने 37 के स्कोर पर ही अपने दो विकेट गंवा दिए थे. अपना पांचवां वनडे खेल रहे शफीक ने 103 गेंदों में 113 रनों की पारी खेली, जबकि रिजवान ने क्रैंप से जूझते हुए नाबाद 131 रन बनाए और सऊद शकील (31) के साथ 95 रनों की साझेदारी की, जिससे पाकिस्तान ने श्रीलंका को हराकर विश्व कप की अपनी दूसरी जीत हासिल की.

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत खराब रही थी और टीम मे 5 रनों के स्कोर पर ही अपना पहला विकेट गंवा दिया था. लेकिन इसके बाद पथुम निसांका और कुसल मेंडिस के बीच दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई. निसांका 51 रन बनाने के बाद आउट हुए. इसके बाद क्रीज पर आए समरविक्रमा ने भी शतकीय साझेदारी की और टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 344 रनों पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया.