युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को विश्व कप 2023 का 12वां मैच खेला जाएगा। विश्व कप का यह महामुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसकी शुरुआत दोपहर दो बजे से होगी, जबकि इससे आधे घंटे पहले यानी दोपहर डेढ़ बजे टॉस होगा। इस मैच को लेकर आईसीसी ने काफी तैयारियां की हैं और मुकाबले से पहले रंगारंग कार्यक्रम भी रखा है। इस कार्यक्रम में अरिजीत सिंह, सुखविंदर सिंह और शंकर महादेवन अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे।
इस मैच को लेकर फैंस के बीच काफी उत्सुकता है और वह काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मैच के लिए सभी टिकट बिक चुके हैं, साथ ही अहमदाबाद के किसी होटल में भी जगह नहीं बची है। दो महीने के अंदर भारत और पाकिस्तान के बीच यह तीसरा मुकाबला होगा। इससे पहले दोनों टीमें पिछले महीने हुए एशिया कप में भिड़ी थीं। दो सितंबर को पल्लेकल में दोनों टीमों के बीच एशिया कप के ग्रुप राउंड का मुकाबला बेनतीजा रहा था। वहीं, 10 सितंबर को भारत और पाकिस्तान की टीमें सुपर-फोर में आमने-सामने आई थीं। उस मुकाबले को भारत ने 228 रन से जीता था। अब यह तीसरा मुकाबला होगा।
हालांकि, परिस्थितियां बिल्कुल अलग होंगी। विश्व कप में अलग तरह का दबाव होगा। भारत पर जहां घरेलू मैदान पर अच्छे प्रदर्शन का दबाव होगा, वहीं पाकिस्तान पर भारत के एक लाख से भी ज्यादा दर्शकों के शोर के बीच खुद को साबित करने का दबाव होगा। इस मैच में टीम इंडिया का पलड़ा भारी होगा, क्योंकि वनडे विश्व कप में भारत पाकिस्तान को लगातार सात बार हरा चुका है। टीम इंडिया आठवीं बार जीत हासिल करने उतरेगी।
दोनों टीमें विश्व कप में 1992 से एक-दूसरे से भिड़ रही हैं। 1992 में भारतीय टीम ने 43 रन से, 1996 विश्व कप में 39 रन से, 1999 विश्व कप में 47 रन से, 2003 विश्व कप में छह विकेट से, 2011 विश्व कप में 29 रन से, 2015 विश्व कप में 76 रन से और 2019 विश्व कप में 89 रन से जीत हासिल की थी। अब तक वनडे में दोनों टीमें कुल 134 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इसमें से भारत ने 56 मैचों में और पाकिस्तान ने 73 मैचों में जीत हासिल की है। पांच मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकला। भारतीय जमीन पर दोनों टीमों के बीच कुल 30 वनडे खेले गए हैं। इसमें से भारत ने 11 और पाकिस्तान ने 19 मुकाबले जीते हैं।
आईसीसी के वनडे टूर्नामेंट्स यानी विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमों के रिकॉर्ड की बात की जाए तो कुल 12 मैच खेले गए हैं। इसमें से भारत ने नौ और पाकिस्तान ने तीन मुकाबले जीते हैं। ये तीनों जीत (2004, 2009 और 2017) पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी में मिली है।
वहीं, इसमें टी20 फॉर्मेट को भी शामिल कर लिया जाए तो आईसीसी टूर्नामेंट्स (टी20-वनडे विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी) के 19 मैचों में भारत ने 15 और पाकिस्तान ने चार मैच जीते हैं। 2021 टी20 विश्व कप में पाकिस्तान ने भारत को हराया था।
सिर्फ वनडे और टी20 विश्व कप को मिलाकर भारत-पाकिस्तान कुल 14 बार आमने-सामने आए हैं। इसमें टीम इंडिया का 13-1 का रिकॉर्ड है। यानी भारत ने 13 और पाकिस्तान ने (2021 टी20 विश्व कप) एक मैच जीता है।
भारत को पहले की तरह कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का साथ मिलेगा तो वहीं पाकिस्तान के शाहीन आफरीदी का साथ देने के लिए हारिस रऊफ जैसे डेढ़ सौ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले गेंदबाज होंगे। इसके अलावा हसन अली के वेरिएशन से भी परेशानी हो सकती है। शनिवार को होने वाले इस मुकाबले में भारत के स्टार बल्लेबाजों और पाकिस्तान के घातक तेज गेंदबाजों के बीच रोचक भिड़ंत होगी।
भारत और पाकिस्तान पिछली बार एशिया कप के दौरान कोलंबो में सुपर राउंड में आपस में खेले थे, जहां विराट कोहली और केएल राहुल ने बेहतरीन शतक लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी। पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी मुकाबला हो, विराट कोहली खुद को विशेष रूप से तैयार करके आते हैं।
विराट कह भी चुके हैं कि अगर आपको पाकिस्तानी गेंदबाजों का सामना करना है तो अपनी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करना होगा। पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पिछले पांच मैचों में विराट ने 35, 60, 82 (तीनों टी20), 4 और 122* रन की पारियां खेली हैं। शनिवार को भी वह अपने बल्ले से पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई करना चाहेंगे।
भारत को इस मैच में अच्छे परिणाम के लिए कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल से अच्छी शुरुआत की उम्मीद करनी होगी। हालांकि, यह आसान नहीं होगा। शाहीन, हसन, और रऊफ के पास जिस तरह की तेजी है, वहां भारतीय जोड़ी को पूरा संयम बरतना होगा। रोहित और गिल दोनों की तकनीक की भी इन गेंदबाजों के सामने परीक्षा होगी।
हालांकि, एशिया कप के सुपर फोर में रोहित-शुभमन दोनों ने शाहीन की जमकर धुनाई की थी। वहीं, रोहित ने अफगानिस्तान के खिलाफ शतक लगाकर फॉर्म के संकेत दे दिए हैं। रोहित की फिलहाल एक कमजोरी है और वह है बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की अंदर आती गेंद। अहमदाबाद की पाटा पिच पर स्विंग मिलना मुश्किल होगा और अगर रोहित मैदान पर जमते हैं तो वह पाकिस्तानी गेंदबाजों के छक्के छुड़ा सकते हैं।
रोहित को शाहीन के खिलाफ पहले तीन ओवरों में अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी। 2021 के टी20 विश्व कप और एशिया कप 2023 के ग्रुप मैच में रोहित को शाहीन ने अपनी बनाना स्विंग (अंदर आती गेंद) से शुरुआत में ही आउट कर दिया था। गिल को भी अपने फुटवर्क का ध्यान रखना होगा।
रोहित ने जब 2019 वनडे विश्व कप में पाकिस्तान का सामना किया था तो 140 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने हसन अली की जमकर धुनाई की थी। हसन को अब भी वह यादें ताजा होंगी। कुछ ही महीने पहले मीडिया से बात करते हुए हसन ने कहा था कि रोहित को आप शुरुआती कुछ ओवरों में ही आउट कर सकते हैं। एक बार उनकी आखें मैदान पर जम गईं फिर वह किसी गेंदबाज का करियर भी खत्म कर सकते हैं।
अहमदाबाद की परिस्थितियों को देखते हुए रोहित शनिवार को जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और हार्दिक पांड्या के रूप में तीन पेसरों को मौका दे सकते हैं। स्पिनर के रूप में रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव का खेलना तय है। जडेजा नंबर सात पर बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। वहीं, कुलदीप ने इस वर्ष 19 वनडे में सबसे ज्यादा 36 विकेट लिए हैं, जबकि जडेजा ने 17 वनडे में 18 विकेट लिए हैं।
देखना यह होगा कि रोहित तीसरे स्पिनर को मौका देते हैं या एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज खिलाते हैं। हालांकि, अहमदाबाद में एक अतिरिक्त स्पिनर खिलाना ज्यादा बेहतर साबित हो सकता है। ऐसे में अश्विन को शार्दुल ठाकुर पर तरजीह दी जा सकती है। इस साल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कुल तीन अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं और कुल 44 विकेट गिरे हैं। इस दौरान तेज गेंदबाजों ने 20 विकेट और स्पिनरों ने 24 विकेट लिए हैं।
पाकिस्तान को शाहीन, रऊफ और हसन की पेस तिकड़ी से काफी उम्मीदें होंगी। तीनों ने मिलकर इस साल वनडे में कुल 61 विकेट लिए हैं। रऊफ ने 15 वनडे में सर्वाधिक 29 विकेट लिए हैं, जबकि शाहीन ने 14 वनडे में 26 विकेट और हसन ने दो वनडे में छह विकेट लिए हैं। हालांकि, पाकिस्तान की दिक्कत उसकी बल्लेबाजी और स्पिन गेंदबाजी है।
इस साल मोहम्मद रिजवान (827 रन), बाबर आजम (760 रन) और फखर जमान (656 रन) के अलावा किसी बल्लेबाज ने कुछ खास रन नहीं बनाए हैं। हालांकि, फखर का पिछले कुछ मैचों में खराब फॉर्म रहा है, जबकि इमाम उल हक का बल्ला चल नहीं रहा है। अब्दुल्ला शफीक ने जरूर श्रीलंका के खिलाफ शतक जड़ा था, लेकिन पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट के सामने फखर या इमाम के बीच किसी एक को चुनने की चुनौती होगी।
वहीं, मध्यक्रम में रिजावन ने श्रीलंका के खिलाफ शतक लगाकर फॉर्म में वापसी के संकेत दिए थे, लेकिन भारत के खिलाफ उन पर अलग दबाव होगा। बाबर पिछले काफी समय से आउट ऑफ फॉर्म हैं। सऊद शकील के रूप में टीम को जरूर एक अच्छा बल्लेबाज मिला है, लेकिन यह उनका भारत के खिलाफ पहला मैच होगा। भारतीय पेसरों को इसी का फायदा उठाने की जरूरत है।
टीम इंडिया की कोशिश रहेगी कि पाकिस्तान के बल्लेबाजों को कम से कम रन बनाने दिए जाएं। वहीं, पाकिस्तान की स्पिन बॉलिंग भी कमजोर कड़ी है। टीम 11 से 40 ओवरों के बीच में ज्यादा से ज्यादा विकेट निकालने में नाकाम रही है। शादाब खान और मोहम्मद नवाज कुछ खास फॉर्म में नहीं हैं और भारतीय बल्लेबाजी इनकी गेंद पर ज्यादा से ज्यादा रन बटोरने की कोशिश करेंगे।
भारत वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ छह साल से नहीं हारा है। उसे पिछली बार 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में शिकस्त मिली थी। उसके बाद भारत ने एशिया कप 2018 में पाकिस्तान को दो बार, विश्व कप 2019 में एक बार और एशिया कप 2023 में एक बार हराया है। एक मुकाबला बेनतीजा रहा है।
पिछले 12 मुकाबलों की अगर बात करें तो भारत को आठ में जीत मिली है। पाकिस्तान ने तीन मैचों को अपने नाम किया है और एक बेनतीजा रहा। भारत में दोनों टीमें कुल 30 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इसमें से टीम इंडिया ने 11 और पाकिस्तान ने 19 मैच जीते हैं।