IND vs PAK: एक बार फिर इस मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच देखने को मिल सकती है टक्कर, जानें दोनों टीमों की कमजोरी और मजबूती

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

विश्व कप में आज चिर प्रतिद्वंद्वी भारत-पाकिस्तान के बीच सुपरहिट मुकाबला देखने को मिलेगा। शनिवार को जब अहमदाबाद के मैदान पर दोनों टीमें भिड़ेंगी, तो भारत चाहेगा कि वह पाकिस्तान को हराकर विश्व कप में उसके खिलाफ लगातार आठवीं जीत दर्ज करे। एक बार फिर इस मुकाबले में भारत की अनुभवी बल्लेबाजी और पाकिस्तान की मजबूत गेंदबाजी के बीच टक्कर देखने को मिल सकती है। 

भारत के लिए सबसे बड़ी चुनौती शाहीन आफरीदी होंगे। उनका पहला स्पैल अगर भारतीय बल्लेबाजों ने निकाल दिया तो दिक्कत नहीं आएगी। यह गेंदबाज एशिया कप के पूल मैच में भारतीय शीर्षक्रम को बिखेर चुका है। हालांकि, इस बार उन्हें दूसरे छोर पर नसीम शाह का साथ नहीं मिलेगा। उनके साथ हसन अली होंगे, जिन्होंने 2019 के विश्व कप में भारत के खिलाफ नौ ओवर में 84 रन दिए थे।

आइए जानते हैं कि दोनों टीमों की मजबूती और कमजोरी क्या-क्या है...

भारत की ताकत

भारत का शीर्ष और मध्य क्रम बेहद मजबूत है। रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल फॉर्म में हैं। इनमें से कोई भी चला तो टीम का बेड़ा पार होगा। इसके अलावा शुभमन गिल का बल्ला चला तो भारत को रनों की दिक्कत नहीं होगी।

जसप्रीत बुमराह ने अफगानिस्तान के खिलाफ चार विकेट लिए, कुलदीप यादव भी अपनी गेंदों पर रन नहीं बनाने दे रहे हैं। तेज गेंदबाजों के बाद कुलदीप, जडेजा बतौर स्पिनर अंकुश लगाने में सक्षम हैं।

बतौर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टीम को बड़ा संतुलन प्रदान करते हैं, पाकिस्तान के खिलाफ वह खतरा भी रहते हैं। एशिया कप 2023 में उन्होंने बाबर आजम को क्लीन बोल्ड किया था।

भारत की कमजोरी

शुभमन गिल का विश्व कप से पहले बीमार होना झटका है। रोहित और गिल की जोड़ी विश्व कप से पहले लय में थी। गिल खेलते हैं तो उन पर वापसी का दबाव रहेगा। वहीं, ईशान ने अफगानिस्तान के खिलाफ रन बनाए, लेकिन शुरुआत में वह उस लय में नहीं थे, जिसके लिए जाने जाते हैं।

मोहम्मद सिराज ने एशिया कप में शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ काफी ज्यादा रन दिए।

रोहित शर्मा शुरुआत में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की अंदर आती गेंद से दिक्कत में रहते हैं। शाहीन अफरीदी उन्हें टी20 विश्व कप में इस तरह आउट कर चुके हैं।

पाकिस्तान की ताकत

पाकिस्तान की सबसे बड़ी ताकत शाहीन आफरीदी और हारिस रऊफ हैं। दोनों अगर लय में रहे तो किसी भी बल्लेबाजी क्रम को तहस नहस करने का माद्दा रखते हैं।

मोहम्मद रिजवान बल्लेबाजी में पाकिस्तान को मजबूती दे रहे हैं। वह इस विश्व कप में शतक भी लगा चुके हैं और उनका भारत के खिलाफ प्रदर्शन अच्छा रहता है।

पाकिस्तान की कमजोरी

पाकिस्तान का स्पिन आक्रमण तेज गेंदबाजों की मेहनत पर पानी फेर सकता है। शादाब और मोहम्मद नवाज बीच के ओवरों में खरे नहीं उतरे हैं। नसीम की भी टीम को कमी खलेगी।

कप्तान बाबर आजम का अब तक इस विश्व कप में बल्ला नहीं चला है। पाकिस्तान को अच्छा करना है तो बाबर को लय हासिल करना होगा।

बाबर-इफ्तिखार के अलावा मध्यक्रम के बल्लेबाजों को अपनी उपयोगिता साबित करनी होगी। मध्यक्रम में सऊद शकील को भारत के खिलाफ खेलने का अनुभव नहीं है।