युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
नींबू का इस्तेमाल वैसे तो खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है, पर क्या आपको पता है कि इसमें बेहतरीन गुण जैसे विटामिन सी होता है जो आपकी स्किन को ग्लोइंग बनाते हैं। हालांकि नींबू को सीधा चेहरे पर नहीं लगाना चाहिए, क्योंकि इसमें एसिड होता है जो स्किन को इरिटेट कर सकता है।
लेकिन इसके फेस पैक्स बनाए जा सकते हैं। नींबू के फेस पैक्स त्वचा को मुलायम, चमकदार, दाग- धब्बे रहित और निखरा हुआ बनाते है और विटामिन सी से झाइयों हल्की होती हैं। आइए आपको बताते हैं कैसे बना सकते हैं नींबू से कमाल के फेस पैक...
निखरी त्वचा के लिए नींबू का फेस पैक
नींबू और केला
नींबू की तरह ही केला सिर्फ सेहत के लिए अच्छा नहीं है बल्कि ये स्किन के लिए भी फायदेमंद होता है। इसका फेसपैक बनाने के लिए एक आधा पका केला, एक चम्मच नींबू का रस, एक चम्मच शहद और 1 से 2 चम्मच पानी को साथ मिलाएं। इस फेस पैक को चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाए रखने के बाद चेहरे धो लें। इसे हफ्ते में 2 बार लगाया जा सकता है।
नींबू और एलोवेरा जेल
सबसे पहले आधे नींबू का रस लें और उसमें बराबर मात्रा में पानी मिला लें। इससे नींबू डाइल्यूट होगा और स्किन को नुकसान नहीं पहुंचाएगा। इसके बाद 2 चम्मच एलोवेरा जैल और एक चम्मच शहद (Honey) इस नींबू के रस में मिला लें। इस फेस पैक को चेहरे पर 20 मिनट लगाए रखने के बाद पानी से छुड़ा लें। त्वचा को इस फेस पैक से हाइड्रेशन और एंटी-एजिंग गुण भी मिलते हैं।
नींबू और दही
चेहरे से टैनिंग दूर करके निखार पाने के लिए इस फेस पैक को लगाया जा सकता है। एक चम्मच दही में आधा चम्मच नींबू का रस, एक चम्मच पानी और एक चुटकी हल्दी मिला लें। इस फेस पैक को चेहरे के साथ- साथ गले और गर्दन पर भी लगाएं और 10 मिनट बाद धो लें।