चलाया गया बैंक चेकिंग अभियान

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

अमेठी। पुलिस अधीक्षक अमेठी के निर्देशन मे ,अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी के पर्यवेक्षण मे बैंको की सुरक्षा व्यवस्था व अपराधियो पर निगरानी के दृष्टिगत जनपद के थानो द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्र की विभिन्न बैंक शाखाओ ,एटीम एवं ग्राहक सेवा केन्द्रो की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर बैंको के अन्दर बाहर व आस पास खडे संदिग्ध व्यक्तियो,वाहनो,दो पहिया वाहनो पर तीन सवारी तथा नई उम्र के लडको की चेकिंग व पूछताछ की गई।बैंक प्रबन्धक से सीसीटीवी कैमरा,सायरन व सुरक्षागार्ड आदि के बारे मे जानकारी ली गई।बैंक ड्यूटी मके लगे पुलिस कर्मियो को चेक कर सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने हेतु निर्देश दिए गए।