पंजाब पुलिस के जवान की गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी के साथ हुआ अन्तिम संस्कार

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

अमेठी। छुट्टी पर घर आये पंजाब पुलिस के जवान की मौत हो जाने पर गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी के साथ उअन्तिम संस्कार हुआ।गौरतलब हो कि राजेश कुमार यादव कोतवाली वासी कोरियानी मजरे नरसिंहभानपुर कोतवाली मुन्शीगंज पंजाब पुलिस मे बतौर कास्टेंबल कपूरथला मे तैनात थेजो 13 अक्टूवर को 10 दिन की छुट्टी लेकर घर आए थे। 

जिसकी बुधवार को दोपहर लगभग 3 बजे सीने मे दर्द होने पर परिजन इलाज के लिए मुन्शीगंज के निजी अस्पताल मे ले गए जहाॅ डाॅक्टरो ने मृत घोषित कर दिया। परिजनो की सूचना पर कोतवाली पुलिस मुन्शीगंज ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्डम को भेज दिया। वीरवार दोपहर शव घर पहुॅचने पर जिले के पुलिस के जवानो ने शव को तिरंगा से ढका,उस पर पुष्प चक्र के बाद गार्ड ऑफ ऑनर सलामी दी।

घटना की जानकारी होने पर समाजवादी पार्टी के मजदूर सभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामसिंह यादव जवान के घर पहुॅचे और मृतक कमे बेटे तथा परिजनो से मिलकर ढाढस बधाया,जवान अपने पीछे पत्नी तीन बेटी और एक नाबालिग बेटा छोड़ गया है। 

मृतक के घर परिजनो को दिलाशा देने क्षेत्र के जनप्रतिनिधि प्रधान शिवदर्शन यादव,कुट्टू प्रधान,ददन प्रधान,जसवन्त प्रधान,हनुमान प्रसाद प्रधान,दुर्गेश यादव प्रधान आदि पहुॅचे।घटना से परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है और क्षेत्र मे शोक की लहर है।