थाना परिसर में आयोजित हुई पीस कमेटी की बैठक

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

जहानागंज आजमगढ़। दशहरा एवं दिपावली का त्योहार आपसी भाईचारगी के साथ मनाएं परम्परागत त्योहारों को प्रेम पूर्वक मनाने से ही वास्तविक आनंद की अनुभूति होती है दशहरा एवं दीवाली पर बिना अनुमति के कोई भी नया कार्य कदापि न करे जिससे किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो। 

उक्त बातें इंस्पेक्टर दिलीप सिंह ने सोमवार को थाना परिसर में आयोजित पीस कमेटी के बैठक में कही उन्होंने कहा कि दशहरा के पर्व पर जिन कमेटियों द्वारा पंडाल निर्मित किए जाते है उस कमेटी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की सूची थाने पर अवश्य उपलब्ध करा दे यदि कहीं किसी को किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो थाने पर इसकी सूचना अवश्य दें।

 श्री सिंह ने कहा कि सड़कों के अगल बगल पंडाल बनाने वाले इस बात का ध्यान अवश्य रखे की आवागमन में कोई बाधा न उत्पन्न हो पूरे क्षेत्र में शांति व्यवस्था रखने एवं सौहार्द्र पूर्ण वातावरण के लिए जन जन का सहयोग आपेक्षित है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में संचालित हो रही रामलीला के मंचों पर अश्लील डांस या अश्लील गाना कदापि न कराया जाए अन्यथा उस कमेटी के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

त्योहारों में खलल डालने वाले अराजक तत्वो को चिन्हित करके उनके विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी। एस डी एम सदर ज्ञानप्रकाश गुप्ता ने भी सबको त्योहार की शुभकामनाए देते हुए शांति व्यस्था में मदद का आह्वाहन किया इस अवसर पर सतीश यादव ओमप्रकाश यादव बेचू यादव विपिन पांडेय वीरेंद्र गोंड के साथ समस्त कमेटी एवं रामलीला समिति के पदाधिकारी गण उपस्थित थे।