युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
टीवी की फेमस एक्ट्रेस हिना खान अपनी खूबसूरत ग्लोइंग स्किन के लिए जानी जाती है। उनकी लुक्स और ब्यूटी के दीवाने हजारों लोग हैं। कई सारे दिलों की धड़कन हिना की खूबसूरत- ग्लोइंग स्किन का राज तो हर कोई जानना चाहता है। ऐसे में जानते हैं टीवी की इस फेमस एक्ट्रेस का ब्यूटी सीक्रेट, जिसे आप भी ट्राई कर सकते हैं...
एलोवेरा आइस क्यूब का करती हैं इस्तेमाल
एक्ट्रेस अपनी स्किन पर आइस क्यूब का इस्तेमाल करती हैं। इसे बनाने के लिए हिना बताती हैं कि एक फ्रेश एलोवेरी लीफ को लें और इसे साइड से अच्छे से कट करें। फिर एलोवेरा को छोटे टुकड़ों को कट करें और फिर ऊपर से इसकी स्किन को पील करें। अब एक प्लेट पर फॉइल लगाएं और सभी एलोवेरा को प्लेट पर रखें। अब इन एलोवेरा को फ्रीजर में रखें और कुछ देर बाद अपने चेहरे पर लगाएं। आपको कुछ ही दिनों में फर्क नजर आएगा। स्किन शाइन करेगी।
डाइट पर भी दें ध्यान
एक्ट्रेस की डाइट भी बहुत हेल्दी होती है जो चेहरे पर दिखकर आता है। एक्ट्रेस कहती हैं कि नेचुरल ब्यूटी के लिए सही खाना बहुत जरूरी है। इसी के साथ लिक्विड की मात्रा का सही होना भी अच्छी स्किन के लिए जरूरी है। रिपोर्ट्स की मानें तो वो नारियल पानी सहित बहुत सारे लिक्विड ड्रिंक्स पीना पसंद करती हैं और कम मात्रा में खाती है।
टमाटर का फेस पैक
रिफ्रेशिंग स्किन के लिए वो ताजे टमाटर का फेस पैक लगाना पसंद करती हैं, इसी के साथ वो मलाई लगाकर भी अपनी स्किन का ख्याल रखती हैं।