ताड़का वध लीला का उत्कृष्ट मंचन

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

सहारनपुर। शहर की प्राचीन सभा में भारतीय कला मंच रामलीला सभा गोविंद नगर रामलीला मैदान में दिनांक 11/ 10 /2023 को बीती रात्रि 9:00 बजे दोबारा आयोजित 53 वा सीता जन्म व ताड़का वध लीला का उत्कृष्ट मंचन हजारों धर्म प्रेमियों की उपस्थिति में किया गया।

ताड़का वध नाइट के मुख्य अतिथि माननीय श्री अभय प्रताप सिंह राणा जी भाजपा नेता सरदार जसवंत सिंह बत्रा जी वरिष्ठ समाजसेवी भाजपा महानगर अध्यक्ष पुनीत त्यागी जी ने रिबन काटकर संयुक्त रूप से किया प्रभु श्री रामचंद्र जी के आदर्शों पर चलकर ही हम अपने धर्म का प्रचार कर सकते हैं मर्यादा पुरुषोत्तम के आदर्शों को अपने अंदर ग्रहण करना चाहिए। 

इस अवसर पर अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा महामंत्री सर्वजीत सिंह धीर प्रबंधक वरुण शर्मा संयोजक पुनीत सिंह जी मुख्य अतिथि का माल्या अर्पण कर स्वागत किया जबकि तड़का के रूप में पारस बनकर आकाश सूद दीपक गुप्ता लाखन सिंह रिंकू वह उनके साथियों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया मंचन के वरिष्ठ निर्देशक वरुण शर्मा निर्देशक पंडित मोहित वशिष्ठ सहायक निदेशक विपिन रोहिल्ला के निर्देशन में सभी कलाकारों ने अपनी छाप छोड़ी बाल रूप में राम जी के रूप में राघव लक्ष्मण के रूप में अर्थ वर्मा भारत के रूप में यश शर्मा शत्रुघ्न के रूप में कुणाल गुप्ता ने आकर्षक अभिनय किया। 

ताड़का वध की नाइट में बड़े राम लक्ष्मण का उद्यापन हुआ प्रभु श्री राम के अभिनय में करन सबरवाल लक्ष्मण के अभिनय में अमित कुमार ने अपनी अभिनय की छाप छोड़ी जनक के अभिनय में सुदेश सैनी मरीज के अभिनय में आदित्य ठाकुर स्वभाव के रूप में सौरभ भारद्वाज व दशरथ के रूप में पियूष छाबड़ा विश्वामित्र के रूप में आदित्य गुप्ता ने सशस्त्र अभिनय से पत्रों को प्रस्तुति की। 

जिन्हें दर्शकों द्वारा पसंद किया गया आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा महामंत्री सदा सर्वजीत सिंह धीर प्रबंधक वरुण शर्मा संयोजक पुनीत सिंह वीर कोषाध्यक्ष मनीष शर्मा पंडित मोहित वशिष्ठ विपिन रोहिला पारस धनकर आकाश सूद पीयूष छाबड़ा आदित्य ठाकुर विशुल नागवंशी सुभाष कुमार सुनील बवानिया संगीत निर्देशन में अहमद अली और ढोलक वादक नरेश कुमार ने अपने वाद्य यंत्रों से सब का मन मुक्त किया भयानक साउंड सिस्टम जंगल के भयानक दृश्य के साथ प्रभु श्री राम जी द्वारा ताड़का का वध हुआ और ऋषि मुनियों को राहत मिली प्रभु श्री राम के चरित्र को हमें अपने जीवन में धारण करना चाहिए।