युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
गोण्डा। जनपद के निर्माणाधीन मेडिकल कालेज में मजदूरी कर रहा एक मजदूर गुरुवार को काम के दौरान ग्राइंडर मशीन में फंसकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मिली जानकारी के मुताबिक बहराइच जिले के शिजोरी चाफरिया का रहने वाला प्रदीप कुमार उम्र करीब 27 वर्ष निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में बतौर श्रमिक काम कर रहा था।
गुरुवार की सुबह काम के दौरान वह अचानक ग्राइंडर मशीन की चपेट में आ गया। मशीन की चपेट में आने से उसके चेहरे पर गंभीर घाव हो गया। उसे तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे लखनऊ रेफर किया गया है। इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक के मुताबिक उसके चेहरे पर एक दर्जन से अधिक टांके लगाए गए हैं। समुचित इलाज के लिए उसे लखनऊ के मेडिकल कालेज रेफर किया गया है।