युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
आजमगढ़ । मुबारकपुर सठियांव विद्युत वितरण खंड पंचम बना भ्र्ष्टाचार व् धनउगाही का अड्डा, खंड में अनियमितताओं का अम्बार लगा हुआ है और प्रतीत होता है की सारे नियम कानून को ताख पर रखकर मनमाने ढंग से चलाया जा रहा है जिसे लेकर आम जनमानस में भारी असंतोष व्याप्त है।
ढाक के तीन पात वाली कहावत तो आप ने सुना ही होगा । ठीक उसी प्रकार विद्युत विभाग के अधिकारीयों और कर्मचारियों द्वारा तमाम भ्रष्टाचार में संलिप्तता पाए जाने व् उनके खिलाफ उच्च अधिकारीयों के यहां लिखित व् मौखिक शिकायत करने के बाद भी ना तो कोई सुधार और ना ही कोई उन भ्रष्ट कर्मचारियों के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही होते नज़र नहीं आ रहा है । विभाग के हुक्मरानों द्वारा किये जा रहे अनियमितताओं और भ्रष्टाचार फेहरिश्त की लिस्ट बहुत लम्बी है जिसमे से कुछ इस प्रकार है।
1. विद्युत वितरण खंड पंचम मुबारक पुर के अंतर्गत आने वाले सठियांव गांव का एक 10 किलो वाट का मोबाइल टावर बिना कनेक्शन व बिना विधुत संयोजन के धड़ल्ले से संचालित होता है जब की उक्त टावर पर विगत लगभग एक वर्ष पूर्व बिजलेंस की टीम ने छापा मारकर अर्थ दंड लगाने के साथ ही अवैध कनेक्शन भी काटा था परन्तु आज भी वो टावर उसी प्रकार चल रहा है आखिर किसकी सह पर ।
2. उक्त विद्युत वितरण खंड के ही अंतर्गत आने वाले संग्राम पुर गांव में लबे रोड 5 किलो वाट कि आटा चक्की बिना विद्युत संयोजन व बिना मीटर के विगत 6 माह से धड़ल्ले से संचालित है । जबकि हुक्मरांनो द्वारा आये दिन क्षेत्रों में विधुत चोरी पकड़ने की कार्यवाही भी होती रहती है और बकाया बिल होने मात्र से ही कनेक्शन काट दिया जाता है । इसी क्रम में --
3. ग्रामपंचायत नैठी जो की उसी विधुत वितरण खंड के अंतर्गत आता है । एक महिला को एक किलो वाट का घरेलू कनेक्शन दिया गया जिसका सञ्चालन ठीक ठाक चलता रहा और बिल भी जमा होती रही । अचानक से न जाने साहब को क्या मेहरबानी सूझी की उस महिला का विधुत लोड । किलो वाट से बढ़कर 2 किलो वाट क़र दिया गया जब की आज भी मीटर के रीडिंग के अनुसार अधिकतम लोड 0. 57 से 0. 95 ही आता है तो आखिर किन कारणों से लोड 2 किलो वाट क़र दिया गया l आखिर लोड बढ़ाने का कुछ तो पैमाना होगा ।
4.अंत में विभाग के सभी नियम और कानून को ताख पर रखकर एक वर्ष पूर्व निकाला गया कर्मचारी सठियांव क्षेत्र में धड़ल्ले से मीटर रीडर बनकर घूमते रहता है साथ ही टीम लीडर बनकर विजली चोरी पकड़ने के नाम पर धनउगाही का काम करता है l
इतना ही नहीं उस क्षेत्र का स्किल लाइन मैन जिसका काम खम्भे पर चढ़कर लाइन बनाना है वह अन्य क्षेत्रों में घूमते रहता है और उस क्षेत्र में अनस्किल लाइन मैन पोल पर चढ़कर लाइन बनाता है । विद्युत वितरण खंड पंचम मुबारकपुर के अधिकारीयों और कर्मचारियों की कारिस्तानी से ऐसा प्रतीत होता है कि विद्युत खंड भ्रष्टाचार व लूट का अड्डा बन चूका है।