दशहरा मेला के लिए नगर पंचायत में साफ सफाई के साथ एंटी लार्वा का हो रहा छिड़काव

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

साफ़ सफ़ाई रखें डेंगू से बचे

रेवती (बलिया) : दशहरा मेला को देखते हुए नगर में अधिशासी अधिकारी रामबचन यादव के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के सहयोग से नगर पंचायत कर्मियों द्वारा बाजार सहित विभिन्न वार्डों में साफ सफाई, एंटी लार्वा व मच्छर नाशक दवा का छिड़काव किया जा रहा है।

अधिशासी अधिकारी ने नागरिकों से अपने आस पास गंदा पानी न लगने देऩे के साथ कूड़ा कचरा निर्धारित स्थान पर ही रखे जाने का अनुरोध किया है।साफ़ सफ़ाई से विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचा जा सकता है।