युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
’गांधी पार्क रामलीला में कलाकारों ने अपनी अनुपम कला का प्रदर्शन किया
सहारनपुर । श्री राधा कृष्ण मन्दिर क्लब रामलीला गांधी पार्क के तत्त्वाधान में प्रभु श्री राम एवम चारो भाइयों के जन्म सहित मां दुर्गा अवतार सीता के जन्म पर जनता प्रफ्फुलित हुई। अयोध्या के राजा दशरथ के यहां सन्तान नही होने पर ऋंग ऋषि द्वारा हवन यज्ञ कराने पर प्रभु श्री राम, लक्ष्मण,भरत एवम शत्रुघन के जन्म पर दरबार मे खुशी की लहर दौड़ गयी जबकि दशरथ के रूप में संकल्प नैब ने अपनी उत्कृष्ट अभिनय क्षमता से दर्शकों को मोह लिया।
नाराडविष्णु स्वाद को भी बेहड़पसन्द किया गया जिसमें विष्णु के रूप में उद्धव कोदंड, नारद के रूप में आशु सहगल दूसरी ओर राजा के राज्य में वर्षा नही होने से जनता के त्राहिमाम करने पर उन्हें राहत दिलाने के लिए राजा जनक द्वारा हल चलाये जाने पर धरती से उतपन्न सीता के जन्म सहित वर्षा होने और जनता को राहत मिलने के दृश्य देख दर्शक मन्त्र मुग्ध हुए।
जनक के रूप में मामवीर सिंह, कौशल्या के रूप में सपना, सुमित्रा एवम लक्ष्मी के रूप में भावना तथा केकई के रूप में मंजू प्रसाद ने बेहद आकर्षित किया।असर्थ के दरणार में खुशी प्रस्तुत करने वालो में जगमोहन एवम साथी भी बेहद पसंद किए गए। वेशभूषा, रूप सज्जा एवम संगीत मंचन में बहुपयोगी साबित हुए। आयोजन को सफल बनाने में प्रधान चौधरी जोगेंद्र महामंत्री गुरदीप सिंह बावा, विक्रम सैनी, सार्थक जसवाल, गगन भाटिया, गगनदीप आनन्द राकेश शर्मा, विनय वत्स, जगमोहन, का उल्लेखनीय योगदान रहा। मंच संचालन रमेश चंद्र छबीला राकेश वत्स ने किया।