युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
बहराइच । तहसील पयागपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील के ग्राम शम्भू टिकुरी के देवनरायन, कामता प्रसाद व रामकरन, ग्राम गुरचाही के विनित कुमार व बृजेश कुमार, ग्राम वैनी के राज नरायन शुक्ला, उमाशंकर शुक्ला व राम कुमार, ग्राम लालपुर के राम सुहावन व लालजी, ग्राम परसिया आलम बुधई, ग्राम झाला तरहर के योगेन्द्र कुमार मिश्र, प्रहलाद, रीता व श्यामपति को जिलाधिकारी मोनिका रानी ने पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी राम्या आर व अन्य अधिकारियों के साथ तोरिया बीज मिनीकिट का वितरण किया।