युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
- बेहट रोड पर स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत महापौर, नगरायुक्त व पार्षदों ने किया श्रमदान
सहारनपुर। सहारनपुर के बेहट रोड स्थित नीलकंठ मंदिर के पास एक परंपरागत कूड़ा घर समाप्त कर ‘स्वच्छता ही सेवा’ के अंतर्गत नगर निगम द्वारा एक घंटे का विशेष स्वच्छता श्रमदान करते हुए अभियान चलाया गया। महापौर डॉ. अजय कुमार, नगर आयुक्त ग़ज़ल भारद्वाज सहित सभी अधिकारियों, अनेक पार्षदों और कॉलोनीवासियों ने श्रमदान किया तथा समाप्त किए गए कूड़ा स्थल पर गमले आदि रखवा कर सौंदर्यकरण की शुरुआत की गई। क्षेत्रवासियों ने खुश होकर महापौर और नगरायुक्त जिंदाबाद के नारे लगाते हुए निगम का आभार जताया।
केंद्र और राज्य सरकार के ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत ‘एक तारीख एक घंटा’ कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष में रविवार सुबह नगर निगम ने बेहट रोड स्थित बस स्टैंड के पीछे नीलकंठ मंदिर के पास विशेष सफाई अभियान चलाया। अभियान के तहत नगर निगम ने एक परंपरागत कूड़ा घर समाप्त कर प्रधानमंत्री के ‘कचरा मुक्त भारत-स्वस्थ भारत’ सपने को साकार करने की दिशा में कदम बढ़ाएं।
समाप्त किये गए कूड़ाघर के आस पास मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह, लेखाधिकारी राजीव कुशवाह व लेखा परीक्षक अजमैन आदि अधिकारियों ने झाडू लगायी जबकि महापौर डॉ. अजय कुमार, नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज, अपर नगरायुक्त राजेश यादव, एस के तिवारी, मृत्युंजय, सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम, शिवराज व पार्षद ज्योति अग्रवाल, मयंक गर्ग, संजय गर्ग ने झाडू लगाकर एकत्रित किये गए कूडे़ को फावलों से बोरे में भरकर निगम की गाड़ी में भिजवाया।
समाप्त किये गए कूड़ा स्थल को समतल कर गमले आदि रखवाए गए ओर उसके सौंदर्यीकरण की शुरुआत की गई। महापौर डॉ. अजय कुमार ने लोगों से अपील की कि स्वच्छता को केवल सरकार और निगम के भरोसे न छोडे़, यह हम सबकी जिम्मेदारी है, जिसे हम सब ईमानदारी से निभाएं और अपनी पीढ़ी को भी स्वच्छता के प्रति संस्कारित करें।
नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने कहा कि जन सहयोग के बिना कोई अभियान सफल नहीं हो सकता। उन्होंने लोगों से अपने आसपास परिवेश को साफ रखने और कचरा कूड़ा सड़क और नालियों में न फेंकने की अपील करते हुए कहा कि यह भी ध्यान रखें कि जहां से कूड़ाघर समाप्त किये जा रहे हैं वहां कोई दूसरा कूड़ा न फेंके।
इस दौरान क्षेत्र के डॉ. गौरव गुप्ता, सोनू जौली, सुमित कपूर, यशपाल अनेजा, डॉ. सुभाष गुप्ता,राहुल कामरा, ललित, प्रवीण साहनी, नरेंद्र जौली, सरदार मिक्की, अर्चना कपूर, अमिता गुप्ता, पप्पल साहनी, अनिका, सोनिया अरोड़ा आदि ने कूड़ाघर समाप्त करने के लिए महापौर व नगरायुक्त का आभार जताया।
सभी वार्डाे में चला एक घंटे का श्रमदान अभियान सहारनपुर। शहर के सभी 70 वार्डाे में भी ‘स्वच्छता ही सेवा’ के अंतर्गत सुबह दस बजे से ग्यारह बजे तक विशेष स्वच्छता श्रमदान अभियान चलाया गया। पार्षदों ने अपने अपने वार्डाे के लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करते हुए कूड़ा उठाकर, झाडू लगाकर सफाई अभियान में श्रमदान किया। नगर स्वास्थ अधिकारी डॉ.अशोक प्रिय गौतम ने बताया कि नगर निगम द्वारा आज महानगर में शौचालयों, चैराहों-तिराहों, काशीराम कॉलोनी, पुलों, बाजारों व गौशाला सहित 421 कार्य स्वच्छता सम्बंधी किये गए। सफाई मित्रों और पार्षदों का इसमें विशेष सहयोग रहा।