युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
मथुरा। श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास द्वारा एक दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर का आयोजन 26 अक्टूबर गुरुवार दोपहर 3 बजे से विवेकानंद ऑडिटोरियम श्री रामकृष्ण मिशन हॉस्पिटल वृंदावन में किया गया है। जिसमें संत महंत महामंडलेश्वर भाग लेंगे। शिविर के सफल आयोजन के लिए कोसी में बैठक हुई। बैठक में सनातनियों से अधिक से अधिक संख्या में चिंतन शिविर में भाग लेने का आह्वान किया गया।
छाता स्थित जगदीश शर्मा के निवास पर पत्रकार वार्ता में श्री कृष्ण जन्म भूमि संघर्ष न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि भारतवर्ष में हजारों वर्षों के बाद शुद्ध सनातनी राज चल रहा है। यह हमारे लिए गौरव की बात है। बेदर्मियों द्वारा भगवान श्री कृष्ण की पवन जन्मभूमि पर बार-बार मंदिर तोड़कर इस्लामी प्रतीक चिन्ह स्थापित किए गए।
हिंदू राजाओं ने हार नहीं मानी उन्होंने समय-समय पर फिर मंदिर का निर्माण किया सन 1968 में यथा कथित समझौते में मंदिर की भूमि ईदगाह को दे दी गई जिसका विरोध न्यायालय के माध्यम से हो रहा है। सनातनी सरकार से यही मांग है की ईदगाह को हटाकर भव्य मंदिर का अवलंब निर्माण करें जो हर सनातनी का स्वप्न है इसे साकार करना सनातनी सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए।
दिनेश शर्मा ने आगे कहा की शिविर में साधु संतों श्री महंतों की उपस्थिति में न्यायालय में लड़ाई को मजबूती से कैसे लड़ा जाए इस पर विचार होगा। शिविर में साधु संतों के अलावा समाज में सराहनीय कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा। यह शिविर एक संदेश देगा।
श्री कृष्ण जन्मभूमि मामले में चाहे जान चली जाए पीछे नहीं हटूंगा।राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित बिहारी लाल वशिष्ठ ने कहा कि यह एक दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर विशेष रूप से श्री कृष्ण जन्मभूमि के लिए लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए किया जा रहा है। ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष जगदीश शर्मा प्रवक्ता राजेश पाठक ने कहा कि अब समय आ गया है सभी सनातनी एक होकर ब्रज क्षेत्र सहित संपूर्ण भारत में श्री कृष्ण जन्मभूमि के लिए एक हो जाए। इस दौरान कर्मयोगी आदि मौजूद रहे।