युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
बाड़मेर । स्थानीय मथरीदेवी वृद्धिचंद छाजेड़ पब्लिक स्कूल कुशल वाटिका की छात्रा जया बृजवाल का 17 वर्षीय बैडमिंटन टूर्नामेंट 2023 में राज्य स्तर पर चयन हुआ। प्राचार्य सीमा राठौड़ एवं पुरे विद्यालय परिवार ने छात्रा को बधाई दी एवं उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।
छात्रा जया बृजवाल का एमवीसी पब्लिक स्कूल द्वारा अभिनन्दन किया गया। प्राचार्य राठौड़ ने बताया कि बच्चों में दिन प्रतिदिन खेलों में रूचि बढती जा रही है। हमारी स्कूल में ऐसे कई खिलाड़ी है जो राज्य स्तर पर चयन हो चुका है।