युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
मथुरा। बरसाना में जयपुर मंदिर से राधारानी मंदिर तक उद्यान क्षेत्र की भूमि पर भी अतिक्रमण है। एक बार एसडीएम ने संज्ञान लेते हुए कार्यवाही के आदेश कर दिये। क्षेत्र के उद्यान प्रभारी ने भी कुछ दिन पूर्व एसडीएम को शिकायत करते हुए कहा था कि जयपुर मंदिर से राधारानी के मंदिर तक के मार्ग और उद्यान की जमीन पर ढकेल, रिक्शा, खोखे वालों ने अतिक्रमण कर लिया है।
कई छोटे दुकानदार प्लास्टिक की शीट बिछाकर रास्ते में बैठ जाते हैं, इससे मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं और राहगीरों को मुश्किल होती है। कई बार पुलिस के सहयोग से अतिक्रमण हटाया भी गया है लेकिन अतिक्रमणकारियों के हौसले इतने बुलंद हो गये हैं कि प्रशासनिक कार्यवाही को ही अगले दिन अंगूठा दिखा देते हैं।अतिक्रमण के चलते जयपुर मंदिर से श्रीजी राधा रानी मंदिर तक परिक्रमा मार्ग अवरूद्ध रहता है। जिससे परिक्रमार्थियों को भारी परेशानी होती है। अतिक्रमण के चलते जाम लग जाता है।