भ्रष्ट ग्राम प्रधान व लेखपाल कि वजह से जमीन के टुकड़े के खातिर भटक रहा विकलांग

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

पूर्व लेखपाल दिला गए थे कब्जा वर्तमान लेखपाल मोटी रकम कि वजह से जमीन को बता रहे अवैध

फतेहपुर : जिला के खजुहा ब्लाक के अराईपुर घेरवा में नन्नदापुर निवासी राम लखन पुत्र रामप्रकाश जो एक विकलांग व्यक्ति है उन्होंने बताया कि गांव कि जमीन को बेच कर अराईपुर घेरवा में जमीन खरीदी थी खरीदने के बाद लेखपाल ने कब्जा भी दिला दिया था।जिससे रमलखन ने सीमेंटेट पिलर खड़ा किया था लेकिन पैसा न होने के कारण सम्पूर्ण न बना सका। लेखपाल के ट्रानफार हो जाने के कारण अब नाय लेखपाल और ग्राम प्रधान जमीन को बनाने नहीं दे रहे है पीड़ित ने बताया कि मोटी रकम माग रहे हैं। 

मोटी रकम न देने कि वजह से गलत नाप कर रहे है। जिसकी पीड़ित ने जिला अधिकारी को सही नाप कराने के लिए लिखित सिकायती पत्र दिया है। इससे पहले भी बिंदकी तहसील में कई बार लिखित सिकायत कि लेकिन भ्रष्ट लेखपाल और ग्राम प्रधान की वजह से कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिसके कारण विकलांग राम लखन दर-दर की ठोकरे खा रहा है क्या अब जिला अधिकारी को शिकायती पत्र देने के बाद विकलांग राम लखन को मिलेगा न्याय या भ्रष्ट लेखपाल की वजह से खाना पड़ेगा दर-दर की ठोकरे।