कार की चपेट में आकर महिला की मौत, बच्चे की हालत गंभीर

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

कर्नलगंज/गोण्डा। कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत गोण्डा-लखनऊ राजमार्ग पर बुधवार की रात्रि में हुए दर्दनाक हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक दुर्घटना बुधवार बीती रात्रि में कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत गोनवा के पास उस वक्त हुई जब एक बस और कार की आपस में भिड़ंत हो गई जहां सड़क पार कर रही महिला और बच्चा कार की चपेट में आ गए जिससे महिला की दर्दनाक मौत हो गई और बच्चा घायल हो गया।

 घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहन को पकड़ कर कोतवाली में लाकर खड़ा कर दिया। मामले में पुलिस विधिक कार्यवाही में जुट गई। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक चितवन कुमार से जानकारी करने हेतु संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका फोन नेटवर्क क्षेत्र से बाहर बता रहा था।