युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
गोण्डा। जिले में वन विभाग अपने काम से कम और कारनामो से ज्यादा जाना जाता है। जिले में अवैध कटान के वीडियो व फोटो आये दिन सोशल मीडिया पर वायरल हुआ करते हैं लेकिन केवल दिखावे की कार्यवाही करके वन विभाग गोण्डा अपनी पीठ थपथपा लेता है। आपको बता दें कि जनपद गोंडा में ऐसी तमाम आरा मशीनें है जो नियमो की खूब धज्जियां उड़ाते हैं और वन विभाग उन पर मेहरबान रहता है। इसी दरियादिली के चलते लकड़ी माफियाओं के हौसले बुलंद रहते हैं।
जब चाहे जिस जगह चाहे हरे भरे पेड़ों पर आरा चला देते है बिना किसी परमिट के। इसी हौंसले के आगे वन विभाग बौना साबित हो रहा है। जिले के पंडरी कृपाल विकास खण्ड में सुभागपुर रेलवे क्रासिंग के आगे सड़क के किनारे अवैध रूप से लकड़ी का टाल व भंडारण करके भारी मात्रा में लकड़ी का ट्रांसपोर्ट करते हैं जो कि पूरी तरह अवैध है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब एक व्यक्ति ने वन विभाग गोण्डा से जनसूचना मांगी जिसमे इनके द्वारा पूछा गया है।
जिले के सभी ब्लॉक के क्षेत्र में सड़क के किनारे जो लोग लकड़ी का टाल व लकड़ी का भंडारण करते है इनका नाम पता व पंजीयन संख्या सहित विवरण उपलब्ध कराएं। वन विभाग गोण्डा ने बताया कि जिले में एक भी टाल का पंजीयन नही है। जब इस संबंध में जब वन संरक्षक से वार्ता की गई तो उनके द्वारा बताया गया है कि बिना डिपो के परमीशन के कोई टाल अथवा लकड़ी का भंडार नही लगा सकते हैं। इसी संबंध में जब रेंजर पंडरी कृपाल सुशांत शुक्ला से बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया की नोटिस दी गयी है ।