युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
सहारनपुर। हिंदू और मुस्लिम एकता का प्रतीक मेला गुघाल के तहत कराए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों कर श्रंखला में सोमवार को जन मंच गांधी पार्क में मुकाबला-ए-कव्वाली का आयोजन परवेज़ मालिक पार्षद 60 व दानिश सिद्दीकी महासचिव उर्दू तालिमी बोर्ड शाखा सहारनपुर के सहयोग से किया गया। एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर कलाकारों ने वाहवाही बटोरी।
कार्यक्रम का शुभारंभ डॉक्टर अजय कुमार महापौर व हाजी फ़ज़लुररेहमान सांसद ने फीता काट कर किया। शमा रोशन खुर्रम राव वरिष्ठ समाजसेवी ने की। कव्वाली की शुरूआत सनम वारसी बदायू ने अपने नात-ए-पाक से की। क़व्वाल शाने आलम व उनकी पार्टी ने बेहतरीन प्रस्तुति देकर तालियां बटोरी। सनम वारसी और शाने आलम साबरी उतराखंड के बीच कड़ा मुकाबला चला, जिसने श्रोताओं का खूब मनोरंजन किया। मुकाबले में शाने आलम उतराखंड प्रथम विजेता बने। द्वितीय विजेता सनम वारसी रही।
अंत में दानिश सिद्दीकी महासचिव ऑल इंडिया उर्दू तालिमी बोर्ड को मुक़ाबले क़व्वाली में भरपुर सहयोग करने पर अज़ाम शाह सपा महानगर अध्यक्ष व मुस्तकीम राणा वरिष्ठ सपा नेता व नवेद सिद्दीकी समाजसेवी द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर आबिद हसन वफ़ा सहारनपुरी ने किया। संयोजक परवेज़ मालिक पार्षद 60 व उनकी टीम ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान अनवर खान वारसी, अनस फरुकी, मौ.अब्बास,अतीक उर्रेहमान,राफे सिद्दीकी,आमिर सिद्दीकी,मंसूर बदर, शालू सिद्दीकी, आदि मौजूद रहे।