पेस संस्था द्वारा हितभागियों के साथ जिला स्तरीय शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन ब्लॉक परिसर में किया गया

महमूदाबाद , सीतापुर । जनपद सीतापुर के ब्लविकास खंड पहला में गुरुवार को पेस संस्थान और स्कोर नेटवर्क व आर्थिक अनुसंधान केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में सीतापुर जनपद के विकास खंड पहला के परिसर में विभिन्न हितभागियों के साथ जिला स्तरीय शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। और वहीं कार्यक्रम की शुरुआत पेस संस्थान की जिला समन्वयक बीना पाण्डेय द्वारा सभी का स्वागत करते हुए आज के कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला गया । 

इसके उपरांत संस्था के कार्यकर्ता हरिओम बाजपेई द्वारा पहला विकास खंड के 20 स्कूलों में RTE मानकों का सर्वेक्षण कार्य जो संस्था द्वारा जून में किया गया था। उसमें के मुख्य बिंदुओं को सभी के समक्ष प्रस्तुत किया गया । और कार्यक्रम में आये 12 ग्राम पंचायतों के विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सदस्यों शिक्षकों व पंचायत सदस्य तथा प्रधानों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सदरांवा और नयागांव में विधुतीकरण नही है । और कबरा में शौचालय नहीं है। 

तो वहीं दुघरा और शिष्टीपुर के सदस्यों ने बताया कि मेरे गाँव के विद्यालय बहुत ही अच्छी तरह से संचालित किए जा रहे हैं। और घूरीपुर के सदस्यों ने कहा कि मेरे यहां विद्यालय में टीचर ही नहीं है। इस प्रकार से शिक्षा पर विभिन्न श्रोताओं और वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे। तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीडीओ प्रभारी राजकुमार  ने कहा कि हमें और भी जागरूक होना चाहिए । 

तभी विकास सम्भव है। शिक्षा विभाग से आये राजेश यादव ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन समिति को और आगे आना चाहिए । अभिभावकों को चिंतित होना चाहिए । तभी बच्चों को सही दिशा व वातावरण देना होगा । अब सरकारी स्कूलों की तस्वीर बदली हैं , पर अभिभावक उसे उपयोग में लाए। इसी क्रम में स्कोर के राज्य संयोजक संजीव सिन्हा ने अपने विचार रखे , साथ साथ बीसीपीएम मयंक ने भी अपने विचार व्यक्त किए । और वहीं कार्यक्रम का संचालन बीना पाण्डेय ने किया । 

तथा कार्यक्रम में स्थानीय पत्रकार  साथियों की उपस्थिति बहुत ही अधिक हुई। और कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष रितिक अवस्थी , शैलजाकान्त , आंकाक्षा , शैलेन्द्री , वंदना आदि का सराहनीय सहयोग रहा। जिससे उक्त कार्यक्रम सफलता पूर्वक सही ढंग से संपन्न हुआ।