डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

बहराइच । शुक्रवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व कार्यों एवं कर-करेत्तर राजस्व वसूली की समीक्षा के लिए आहूत की गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने निर्देश दिया कि कर-करेत्तर राजस्व वसूली से सम्बन्धित विभागों के साथ प्रत्येक सप्ताह बैठक कर मानक के अनुसार वसूली सुनिश्चित करायें। राजस्व वसूली प्रमाण-पत्रों की समीक्षा के दौरान तहसीलों को निर्देश दिया गया कि विभिन्न विभागों से प्राप्त वसूली प्रमाण-पत्र का मिलान कर अद्यतन कर लिया जाय।

 बैठक में कर एवं करेत्तर राजस्व वसूली की मदवार समीक्षा में पाया गया कि माह सितम्बर 2023 के लिए भू-राजस्व मद के लिए निर्धारित लक्ष्य 27.87 लाख के सापेक्ष 5.99 लाख रू. की वसूली की गयी है जो कि लक्ष्य का 21.94 प्रतिशत है। वाणिज्य कर के लिए निर्धारित लक्ष्य रू. 1857.98 लाख के सापेक्ष 917.76 लाख की वसूली हुई जो लक्ष्य का 49.40 प्रतिशत, स्टाम्प तथा निबन्धन मद में लक्ष्य रू. 1833.00 लाख के सापेक्ष 1398.16 लाख की वसूली हुई जो लक्ष्य का 76.28 प्रतिशत, आबकारी मद में लक्ष्य रू. 3564.00 लाख के सापेक्ष 2753.71 लाख की वसूली हुई जो लक्ष्य का 77.26 प्रतिशत, बैंक देय मद में लक्ष्य रू. 295.18 लाख के सापेक्ष 597.60 लाख की वसूली हुई जो लक्ष्य का 202.45 प्रतिशत तथा विद्युत मद में लक्ष्य रू. 2829.09 लाख के सापेक्ष 2862.00 लाख की वसूली हुई जो लक्ष्य का 101.17 प्रतिशत है।

इसी प्रकार परिवहन मद में लक्ष्य रू. 533.97 लाख के सापेक्ष 331.11 लाख की वसूली हुई जो लक्ष्य का 62.01 प्रतिशत, वानिकी मद में लक्ष्य रू. 210.00 लाख के सापेक्ष 124.58 लाख की वसूली हुई जो लक्ष्य का 59.32 प्रतिशत, अलौह खनन मद में लक्ष्य रू. 123.50 लाख के सापेक्ष 23.92 लाख की वसूली हुई जो लक्ष्य का 19.37 प्रतिशत, मण्डी समिति मद में लक्ष्य रू. 156.97 लाख के सापेक्ष 157.07 लाख की वसूली हुई जो लक्ष्य का 100.06 प्रतिशत, स्थानीय निकाय मद में लक्ष्य रू. 55.61 लाख के सापेक्ष 39.03 लाख की वसूली हुई जो लक्ष्य का 70.19 प्रतिशत तथा बांट माप में मद में लक्ष्य रू. 7.20 लाख के सापेक्ष 5.75 लाख की वसूली हुई जो लक्ष्य का 79.86 प्रतिशत है। इस प्रकार कुल मासिक लक्ष्य रू. 12205.25 लाख के सापेक्ष 9220.15 लाख की वसूली हुई जो लक्ष्य का 75.54 प्रतिशत है।

इस सम्बन्ध में डीएम मोनिका रानी ने कर करेत्तर से सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि लक्ष्य के अनुरूप राजस्व वसूली सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी स्तर पर प्रवर्तन की कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसी भी विभाग की राजस्व वसूली लक्ष्य से कम नहीं होनी चाहिए। डीएम ने निर्देश दिया कि जो विभाग अभी लक्ष्य से काफी पीछे हैं वह वसूली बढ़ाये जाने के लिए सप्ताहवार लक्ष्य निर्धारित कर वसूली के लिए अभियान संचालित कर मानक के अनुरूप वसूली सुनिश्चित करें। डीएम ने तहसीलों को निर्देश दिया कि नियमित रूप से अमीनवार व मदवार वसूली की समीक्षा करते रहें। डीएम ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि गत वर्ष के सापेक्ष चालू माह की वसूली कम नहीं होनी चाहिए।

राजस्व कार्यों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने विभागीय पीठासीन अधिकारियों को निर्देश दिया कि वाद रजिस्टर बनाकर सभी वादों का तिथिवार अंकन किया जाय। साथ ही लम्बित वादों को वर्गीकृत कर पुराने वादों के निस्तारण हेतु अभियान संचालित किया जाय। डीएम ने निर्देश दिया कि विभिन्न न्यायालयों पर प्रचलित सीलिंग से सम्बन्धित वादों में प्रभावी पैरवी कर उन्हें निस्तारित कराया जाय। पेंशनर्स से सम्बन्धित समस्याओं तथा विभागीय कार्यवाही की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया गया कि समयबद्धता के साथ कार्यवाही सुनिश्चित की जाय।

इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, उप प्र्रभागीय वनाधिकारी बहराइच संजय शर्मा, उप जिलाधिकारी सदर डॉ. पूजा यादव, कैसरगंज के पंकज दीक्षित, महसी के राकेश कुमार मौर्या, पयागपुर के दिनेश कुमार, नानपारा के अजित परेश, मिहींपुरवा के संजय कुमार, कर एवं करेत्तर विभागों से सम्बन्धित अधिकारी तथा कलेक्ट्रेट के पटल सहायक मौजूद रहे।