आकांक्षी ब्लाक कार्यक्रम के तहत संकल्प सप्ताह - समावेश समारोह का हुआ आयोजन

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

फतेहपुर। आकांक्षी ब्लाक कार्यक्रम के तहत संकल्प सप्ताह-समावेश समारोह का हुआ आयोजन फतेहपुर में चयनित आकांक्षी विकासखंड हथगाम में नीति आयोग के निर्देशनुसार संकल्प सप्ताह का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी फतेहपुर महोदय श्री सूरज पटेल के नेतृत्व एवं विकास खंड अधिकारी श्याम नारायण सिंह के मार्गदर्शन में सभी विभागों स्वास्थ्य ,बाल विकास ,शिक्षा ,पंचायत ,कृषि, आजीविका मिशन आदि के महत्वपूर्ण योगदान से सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।

इस कार्यक्रम के अंतिम दिन विकासखंड मुख्यालय पर समस्त विभागों के नोडल अधिकारीयों व सहयोगी संस्थाओं पीरामल फाउंडेशन एवं बर्नाड वैन लीर फाउंडेशन की गरिमामय  उपस्थिति में संकल्प सप्ताह कार्यक्रम (सबकी आंकाक्षाएं /सबका विकास कार्यक्रम) के समापन को समावेश समारोह के रूप में मनाया गया प्  इस वृहद समारोह में विभन्न गतिविधयों के माध्यम से विभागीय योजनाओं का लाभ पहुंचाने वाले व उत्कृष्ट सेवाभाव से जन समूह को जागरूक करने वाले कर्मचारियों, जमीनी सेवाप्रदाताओं, स्वयं सहायता समूहों , कुशल कृषकों, विशेष नवाचार करने वाले शिक्षकों एवं सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सराहनीय सहयोग हेतु प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।  

कार्यक्रम की शुरुवात सहायक विकास अधिकारी अनुपम शर्मा के द्वारा मंचासीन अधिकारीयों व समस्त विभागों से पधारे कर्मचारियों के स्वागत भाषण से हुई जिसमें उन्होंने सप्ताह भर चले कार्यक्रम में विकास खंड अधिकारी श्याम नारायण सिंह के मार्गदर्शन में समस्त विभागों द्वारा दिए गए सहयोग की सराहना की, इस कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी संतोष कुमार पाल, खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार, सहायक विकास अधिकारी आई एस बी रामनिरंजन सिंह, सहायक विकास अधिकारी सहकारिता कृष्णकांत राय, सहायक विकास अधिकारी कृषि अस्वनी भारतीय, जिला कार्यक्रम समन्वयक अनुभव गर्ग , जिला कार्यक्रम प्रमुख अनवर हुसैन खान आदि द्वारा आकांक्षी विकास खंड की रणनीति निर्माण एवं विकास के आंकड़ों में उन्नयन हेतु जमीनी स्तर पर जन समुदाय को जोड़ने के लिए किये गए। 

आयोजनों की सराहना की सप्ताह भर चले इस संकल्प शपथ सप्ताह में सबकी आकांक्षायें सबका विकास हेतु विभागों द्वारा समूर्ण स्वास्थ्य, सुपोषित परिवार, स्वछता ,कृषि, शिक्षा व आर्थिक समृद्धि के लिए विभन्न जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से विकास खंड की अधिकतम आबादी तक पहुँच बनाने के पूर्ण प्रयास किये प् कार्यक्रम के समापन के दौरान समस्त अधिकारीयों का आभार व्यक्त करते हुए जिला समन्वयक अनुभव गर्ग द्वारा इसे  विकास के शुरुवात बताया और सभी से इसे आगे बढ़ाने का आह्वाहन किया जिला प्रमुख पीरामल फाउंडेशन ने लगातार सहयोग प्रदान करने का भी अस्वाशन दिया।