ग्राम सचिव ने परिवार रजिस्टर में मृतक दर्ज दिनांक को वोवरराइटिंग कर किया संशोधन

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

जिलाधिकारी ने दिया था जांज, संबंधित सचिव के खिलाप कार्यवाही करने का निर्देश

मार्टिनगंज /आजमगढ़ : मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा गारोपुर निवाशी ने जिलाधिकारी को प्राथना पत्र सौंपते हुए कहा की ग्राम सिकरेटरी बृजेश कुमार यादव द्वारा हमारे पिता कल्पनाथ सिंह का मृत दिनांक को परिवार रजिस्टर में ओवर राइटिंग कर संशोधन किया गया ।जिसपर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को प्रकरण की जांचकर संबंधित सचिव पर कार्यवाही करने को निर्देशित किया। 

जहां प्रकरण की जांच करने एडीओ पंचायत असविंद यादव ने गारोपुर में स्थित पंचायत भवन में उपस्थित प्रत्रकारो से वार्ता के दौरान कहा की प्रकरण की जांच चल रही है जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवायी की जाएगी। वहीं शिकायत कर्ता रामआसरे सिंह पुत्र स्व कल्पनाथ सिंह ने कहा की हमारे गांव में ही हमारे पिता जी के नाम की पैतृक जमीन थी ।

जिसे झिनकू यादव पुत्र शुभीक,राजेंद्र सिंह पुत्र जयश्री,चंद्रदेव यादव पुत्र चतुरी तेज बहादुर सिंह पुत्र उमासंकर , रामअवध यादव पुत्र जबरी जो की ग्राम गारोपुर के पूर्व प्रधान भी हैं जिन्होंने हमारे पिता कल्पनाथ सिंह के मरने के बाद भी दिनांक 29 जनवरी 1997वें में हमारे पिता के स्थान पर ग्राम बस्ती निवासी फेरू यादव पुत्र रामरूप को फूलपुर रजिस्टार ऑफिस में खड़ा करा कर फर्जी तरह से जमीन रजिस्ट्री करवा ली थी ।

जिसका मुकदमा सिविल न्यायालय व सीजीएम न्यायालय में विचाराधीन है जिसमें आजमगढ़ सीजीएम के निर्देश पर उपरोक्त लोगों पर व रजिस्टार ऑफिस में कार्यरत लेखक राकेश पांडे पर धारा 419,420,468,467,471 का मुकदमा कोतवाली फूलपुर से पंजीकृत हैं जिस मुकदमे से बरी होने के लिए उपरोक्त विपछी गणों ने ग्राम सचिव को प्रभाव में लेकर हमारे पिता स्व कल्पनाथ सिंह पुत्र अच्छेवर के परिवार रजिस्टर में मृतक दिनांक 16 अगस्त 1995 को नीली पेन से वोवार राइटिंग करके 18 अगस्त 2000 दर्ज करवा दिया । 

जब हम किसी कार्य के लिए अपने परिवार रजिस्टर की नकल लेने के लिए ब्लाक फूलपुर गए तो सचिव बृजेश कुमार यादव द्वारा फर्जी मृतक दिनांक दर्ज का परिवार रजिस्टर की नकल दी गई। जिसकी लिखित शिकायत हमने  संबंधित अधिकारियों  से की परंतु अभी तक भ्रष्ट सचिव पर कोई कार्रवाई नहीं हुई जहा जांच के दौरान पंचायत भवन गारोपुर में उपस्थित रहे सचिव बृजेश कुमार यादव,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजय राजभर,पंचायत सहायक सहित दर्जनों लोग।